होम / दुर्ग-भिलाई / अमित बघेल की आपत्तिजनक टिप्पणी से सिंधी समाज और अग्रवाल समाज का फूटा गुस्सा
दुर्ग-भिलाई
-कलेक्ट्रेट पहुंचे दोनो समाजों के लोगों ने अमित बघेल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग
दुर्ग। दुर्ग जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज और अग्रवाल समाज के इष्टदेवता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से दोनो समाजों में आक्रोश का माहौल है। आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत और अग्रवाल समाज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और एसएसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर अमित बघेल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान पूज्य सिंधी जनरल पंचायत और अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अमित बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की गई। इसे लेकर पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष अटल गोदवानी और महासचिव प्रो. धनराज भावनानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायपुर दौरे को देखते हुए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अपने बयान में सिंधी समाज के इष्टदेव और सिंधी समाज के साथ-साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय एवं अग्र समाज के अग्रसेन महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ के सौहाद्रपूर्ण वातावरण में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया गया है। उन्होने कहा है कि सिंधी समाज अखण्ड भारत का अभिन्न सनातनी समाज है। जो कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ संपूर्ण भारत के विकास में सदैव सहभागी रहा है एवं परमार्थ के कार्य करता आया है। ऐसे परमार्थी समाज के प्रति विक्षिप्त मानसिकता वाले व्यक्ति के बयान से समूचे सिंधी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष अटल गोदवानी और महासचिव प्रो. धनराज भावनानी ने अमित बघेल पर सामाजिक एवं धार्मिक उन्माद फैलाने की वजह से रासुका कानून के तहत कड़ी कार्यवाही करने की मांग जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से की है। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत ने कहा है कि अगर अमित बघेल पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई, तो सिंधी समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। अग्रवाल समाज दुर्ग के मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा है कि अग्रवाल समाज भगवान श्री रामचंद्र के वंशज है। हमारे आराध्य महाराजा अग्रसेन जी के खिलाफ अमित बघेल द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है,जो निंदनीय है। अमित बघेल के टिप्पणी से अग्रवाल समाज की धार्मिक भावनाओं को आघात लगा है। सिंधी समाज और अग्रवाल समाज ने अमित बघेल के खिलाफ तत्काल कार्यवाही नही होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सिंधी समाज से पूर्व पार्षद नरेश तेजवानी, अग्रवाल समाज के कोषाध्यक्ष पंकज कीर्तुका, संजय गर्ग के अलावा दोनो समाज के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.