-अखंडता, एकता और सक्षम समाज के निर्माण का लिया जाएगा संकल्प
दुर्ग। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 31 अक्टूबर 2025, शनिवार दोपहर 12:00 बजे से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन शिवाजी पार्क मैरिज रिसोर्ट, बोरसी चौक, पोटिया रोड दुर्ग (छत्तीसगढ़) में किया जा रहा है।
यह आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष गिरधर मढ़रिया ने बताया कि इस अवसर पर सरदार पटेल के देशहित में किए गए अतुलनीय योगदान को स्मरण किया जाएगा और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के निर्माण में 562 रियासतों का एकीकरण कर देश को अखंड भारत बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया था। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम उनके आदर्शों और विचारधारा को अपनाकर समाज में एकता, समरसता और सशक्तता का निर्माण करें।
कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों से लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा "सक्षम समाज, सशक्त भारत" विषय पर विचार व्यक्त किए जाएंगे तथा युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया जाएगा।
अध्यक्ष गिरधर मढ़रिया ने कहा- “अक्षम समाज सक्षम नेतृत्व पैदा नहीं कर सकता। इसलिए अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर एकजुट होकर शोषित, पीड़ित और खंडित समाज को सक्षम, तेजस्वी और ओजस्वी समाज में परिवर्तित करें।”
बता दे कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जयंती मनाना नहीं, बल्कि समाज में एकजुटता और सशक्त नेतृत्व की भावना को जगाना है।
? कार्यक्रम विवरण:
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025 (शनिवार)
समय: दोपहर 12:00 बजे से
स्थान: शिवाजी पार्क मैरिज रिजॉर्ट, बोरसी चौक, पोटिया रोड, दुर्ग (छ.ग.)
आयोजक: सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन
अध्यक्ष: गिरधर मढ़रिया
? संपर्क: 425234990
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.