राजनांदगांव। नवरात्र का पावन पर्व जिले और ग्रामीण अंचलों में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। माँ दुर्गा की भक्ति और गरबा महोत्सव में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु शामिल होकर आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते है। इसी बीच गरबा महोत्सव को समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव का जरिया बनाने की पहल भी सामने आई है।
भारतीय जनता पार्टी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता विवेक मोनू भंडारी ने गरबा आयोजनों के बीच नशामुक्त समाज का सशक्त संदेश दिया। उन्होंने कहा—
“भक्ति और नशा कभी साथ नहीं चल सकते। नवरात्र जैसे पवित्र पर्व से हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को नशे के अंधकार से बचाकर स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण करें।”
भंडारी ने कहा कि नवरात्र के दिनों होने वाले गरबा उत्सव में सबसे अधिक भागीदारी युवाओं की होती है। ऐसे में यह मंच नशामुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का सबसे सशक्त अवसर है।
उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया कि प्रतिदिन मंच से श्रद्धालुओं और युवाओं को नशामुक्त समाज की शपथ दिलाई जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशा केवल किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर और भविष्य ही नहीं बिगाड़ता, बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बादी की ओर धकेल देता है। “जब कोई युवा नशे के जाल में फँसता है, तो उसकी मेहनत, सपने और संभावनाएँ खत्म हो जाती हैं। माता-पिता और परिजनों का जीवन भी दुख और पीड़ा से भर जाता है।”
भंडारी ने विश्वास जताया कि यदि हर आयोजन समिति और हर नागरिक इस पर्व से नशामुक्त समाज की मुहिम को आगे बढ़ाए, तो राजनांदगांव जिला ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश इस अभियान से जुड़ सकता है। गरबा महोत्सव केवल भक्ति और आनंद का पर्व न रहकर भक्ति व सामाजिक चेतना का संगम बन सकता है।
अंत में उन्होंने कहा—
“जहाँ माँ दुर्गा की आराधना हो, वहाँ नशे जैसी बुराई की कोई जगह नहीं। यदि नवरात्र से नशामुक्त समाज की अलख जगाई जाए, तो आने वाली पीढ़ियाँ इसका लाभ पाएँगी।”
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.