जामुल पुलिस की तत्पर कार्रवाई, आरोपी को भेजा गया जेल
दुर्ग। थाना जामुल पुलिस ने नशीली दवाइयों की अवैध सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मामला 18 अक्टूबर 2025 का है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सीनू इंजीनियरिंग वर्क्स के सामने, मंगल बाजार छावनी के पास दो युवक नशीली दवाई अल्फा जोलम टेबलेट बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी बिसनाथ बाघ (उम्र 23 वर्ष, निवासी राजीव नगर, जामुल) एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ लिया।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल 2805 नग नशीली दवाई अल्फा जोलम टेबलेट (कीमत ₹10,285) एवं ₹4,200 नगद राशि जब्त की। कुल बरामदगी की कीमत ₹14,485 आंकी गई।
पूछताछ में आरोपी बिसनाथ बाघ ने बताया कि उसने ये नशीली दवाइयाँ तुषार महानंद नामक व्यक्ति से खरीदी थीं। इसके बाद पुलिस ने तुषार महानंद की तलाश शुरू की और उसे 30 अक्टूबर 2025 को लोधीपारा, देवेंद्र नगर, रायपुर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
आरोपी तुषार महानंद (उम्र 24 वर्ष, निवासी राजीव नगर बीईसी चौक, जामुल — हाल निवासी लोधीपारा, देवेंद्र नगर, रायपुर) को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मुख्य आरोपी बिसनाथ बाघ को थाना जामुल के अपराध क्रमांक 873/2025 के तहत धारा 21(बी), 27(क) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया था, जबकि अपचारी बालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में थाना जामुल पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर रोक लगाने में सफलता हासिल की।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.