खुर्सीपार ( मोरज देशमुख)। दीपावली एवं मातर पर्व के अवसर पर ग्राम खुर्सीपार में कामधेनु मातरोत्सव समिति एवं सुभाष नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी एवं चौसर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुवंर सिंह निषाद (विधायक, गुण्डरदेही) रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि — “कॉलेज के दिनों में हमने इस ग्राम में कई बार कबड्डी देखी और खेली है। यहां के युवाओं में खेल के प्रति जोश और अनुशासन सराहनीय है।”

विधायक जी ने मौके पर भवन निर्माण एवं सेट निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम में खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
साथ ही उन्होंने सभी ग्रामवासियों को दीपावली एवं मातर उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मोतीलाल हरमुख (सेवानिवृत्त सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, ग्राम खुर्सीपार) ने की।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे — चेमन देशमुख (अध्यक्ष, भाजपा जिला बालोद), गुलशन चन्द्राकर (जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र क्र. 05), श्रीमती नेम चुम्मन साहू (जनपद सदस्य, क्षेत्र क्र. 01), वागीश बंजारे (सरपंच, ग्राम पंचायत गोड़ेला खुर्सीपार), श्रीमती ज्योति राजा बेलचंदन (उप सरपंच, ग्राम पंचायत गोड़ेला खुर्सीपार) अपने उद्बोधन में गुलशन चन्द्राकर ने कहा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ी खेलों को नई पहचान और बढ़ावा मिला है। ग्रामीण खेल अब राज्य स्तर पर सम्मान पा रहे हैं।”

इसके अलावा कार्यक्रम में दिल्लीवार कुर्मी महिला अध्यक्ष प्रीती देशमुख भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता के संचालन में रामजी दिल्लीवार (शिक्षक) एवं जोधन यादव (स्वास्थ्य विभाग) ने कोच के रूप में योगदान दिया। कार्यक्रम के संरक्षक नोखेराम बेलचंदन , जगेसर बेलचंदन एवं संतोष साहू रहे।
ग्राम के पंचगण, समाजसेवी, युवा मंडल एवं ग्रामवासी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुटे रहे।
दीपावली के इस पावन अवसर पर खेल प्रतियोगिता के माध्यम से पूरे ग्राम में उत्सव, खेलभावना और एकता का सुंदर माहौल देखने को मिला।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.