-भाजपा की तैयारी बैठक संपन्न, प्रधानमंत्री मोदी होंगे राज्योत्सव के मुख्य अतिथि
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती राज्योत्सव समारोह की तैयारियों को लेकर दुर्ग जिला भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आगामी 1 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
बैठक में राज्योत्सव एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं दायित्व निर्धारण किया गया।
बैठक में महापौर अलका बाघमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उषा टावरी, जिला महामंत्री दिलीप साहू एवं विनोद अरोरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सभापति श्याम शर्मा, दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, अमलेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश (निक्की) भाले, धमधा नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माया बेलचंदन, वरिष्ठ नेता अजय तिवारी, शिव चंद्राकर, निशा सोनी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना परम श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा की गई थी और इस बार प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हम सबके लिए गर्व का विषय है। दुर्ग जिला हर बार प्रदेश के आयोजनों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराता है, और राजधानी के नजदीक होने से हमारा दायित्व और बढ़ जाता है। उन्होंने मंडलवार कार्यकर्ताओं की संख्या तय करने एवं सक्रिय तैयारी करने का आह्वान किया।
श्री कौशिक ने आगे बताया कि आगामी दिनों में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 31 अक्टूबर को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम पटेल चौक से प्रारंभ होकर जेल तिराहा तक निकाला जाएगा, जिसका नेतृत्व दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस माह “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पत्र भरवाया गया है, जिसे जिला कार्यालय में एकत्र कर प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा।
.jpeg)
जिला महामंत्री विनोद अरोरा ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत 2047” के विजन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि पटेल जी केवल लौहपुरुष ही नहीं, बल्कि भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक थे, और इस भावना को आगे बढ़ाने के लिए यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सके। बैठक का संचालन दिलीप साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला मंत्री गिरेश साहू ने किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सरिता मिश्रा, हर्षा चंद्राकर, राजीव पांडेय, अशोक राठी, मंत्री गायत्री वर्मा, गिरेश साहू, शैलेंद्र शैंडे, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, सह-कोषाध्यक्ष ध्रुव सचदेव, कार्यालय मंत्री आसिफ अली, सह-कार्यालय मंत्री राहुल पंडित, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह-मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, सोशल मीडिया संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, एवं मंडल अध्यक्षगण व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.