-विश्व सैक्सोफोन दिवस 6 नवंबर को साज की आवाज एवं संगीतमय संध्या का भव्य आयोजन कला मंदिर भिलाई में
-ख्याति प्राप्त गायिका पूर्वा श्रीवास्तव एवं नागपुर के शकील भाई बिखेरेंगे गायकी का जलवा
भिलाई। ट्विन सिटी भिलाई के कला मंदिर में 6 नवंबर विश्व सैक्सोफोन दिवस के अवसर पर शाम 6.30 बजे से आयोजित साज की आवाज एवं संगीतमय संध्या में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध सेक्सफोनिस्ट सैक्सोफोन पर संगीतमय धुनों पर यादगार प्रस्तुति देंगे । ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयत्र ,छत्तीसगढ़ मंच एवं दुर्ग सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साज की आवाज एवं संगीतमय संध्या में प्रसिद्ध सेक्सफोनिस्टो द्वारा सैक्सोफोन की धुन पर संगीतमय हंगामा एवं धमाल मचाएंगे। छत्तीसगढ़ मंच के संरक्षक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, सचिव तुलसी सोनी एवं गुलाब चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि म्यूजिक डायरेक्टर यश यदु टीम के नेतृत्व में भिलाई दुर्ग वासियों एवं संगीतप्रेमीयो के लिए साज की आवाज में प्रसिद्ध सेक्सफोनिस्ट अनिल केमें,लिलेश कुमार,परेश लोखंडे/ महाराष्ट्र/,राजन वंशकार/मध्य प्रदेश/प्रमोद केमे,आदर्श केमे अपनी हंगामेदार एवं यादगार प्रस्तुति से संगीतप्रेमियो का दिल जीतेंगे । कार्यक्रम का संचालन दुर्ग भिलाई के प्रसिद्ध मंच संचालक तुलसी सोनी करेंगे ।
कार्यक्रम साज की आवाज में सैक्सोफोन के साथ साथ संगीतमय गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। जिसमें छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त गायिका पूर्वा श्रीवास्तव नागपुर के गायक शकील भाई भी अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे। पुष्पांजलि हिरवानी , श्रीजा दलाल भी गीतों की प्रस्तुति देंगी ।
हंगामा सैक्सोफोन पर साज की आवाज का द्वितीय संस्करण ...
छत्तीसगढ़ मंच के बैनर तले साज की आवाज का दूसरी बार आयोजन किया जा रहा है। विगत वर्ष दुर्ग के पुराना गंज मंडी प्रांगड़ में इसका आयोजन किया गया था। जिसे दुर्ग भिलाई,रायपुर,राजनांदगांव के संगीतप्रेमियों ने काफी सराहा तथा खुले मंच पर हुए इस भव्य आयोजन को राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के समकक्ष बताया था। उक्त आयोजन में पांच सेक्सफोनिस्टो ने एक साथ प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में शमा बांध दिया था। इस वर्ष 6 सेक्सफोनिस्ट साज की आवाज में सैक्सोफोन की धुन पर यादगार प्रस्तुति देंगे। मंच के दिनेश जैन,त्रिलोक सोनी,अजय झग्गर साहू एवं अन्य सदस्य आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.