-आर्म्स एक्ट के तहत तीन अलग-अलग स्थानों से आरोपियों की गिरफ्तारी, हथियार जब्त
दुर्ग। थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा-धमका रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तलवार एवं चाकू बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिलपारा पानी टंकी के पास एक युवक चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने की हरकत कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी रूपेश यादव (18 वर्ष), निवासी मिलपारा डिपरापारा, दुर्ग को पकड़ा। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया।
इसी तरह जीवन प्लाजा के पीछे एक अन्य युवक अंकित दुबे (19 वर्ष), निवासी गंजपारा दुर्ग तलवार लहराकर लोगों को भयभीत कर रहा था, जिसे पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया।
तीसरी कार्रवाई में कचहरी के पीछे सीता राइस मिल के पास से पुलिस ने मिहिर सोनी (19 वर्ष), निवासी शिवपारा दुर्ग को चाकू लेकर लोगों को डराते-धमकाते हुए पकड़ा।
तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
दुर्ग पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर भय और आतंक फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी:
1. रूपेश यादव (18 वर्ष) – निवासी मिलपारा डिपरा, दुर्ग
2. अंकित दुबे (19 वर्ष) – निवासी गंजपारा, दुर्ग
3. मिहिर सोनी (19 वर्ष) – निवासी शिवपारा, दुर्ग
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.