होम / दुर्ग-भिलाई / स्व. दाऊ वासुदेव चन्द्राकर जी की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह गुरुवार को
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय दाऊ वासुदेव चन्द्राकर जी की 18वीं पुण्यतिथि 30 अक्टूबर को श्रद्धा व सम्मानपूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा विभिन्न श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे मालवीय नगर चौक, दुर्ग में होगा, जहां स्व. दाऊ वासुदेव चन्द्राकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। कांग्रेसजनों, जनप्रतिनिधियों एवं स्नेहीजनों की उपस्थिति में यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न होगा।
इसके पश्चात दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन, दुर्ग में स्व. दाऊ वासुदेव चन्द्राकर जी के तैलचित्र का स्थापना समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दाऊजी के जीवन, संघर्ष एवं सार्वजनिक सेवा के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा।
स्व. दाऊ वासुदेव चन्द्राकर जी ने अपने राजनीतिक जीवन में जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए विकास के कई कार्यों को दिशा दी थी। वे अपने सादगीपूर्ण स्वभाव और समाजसेवा के प्रति समर्पण के लिए जन-जन में आदरणीय रहे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के उपाध्यक्ष विशाल देशमुख ने सभी कांग्रेसजनों, पदाधिकारियों एवं दाऊजी के शुभचिंतकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि समारोह में भाग लें और दाऊजी के आदर्शों को आत्मसात करें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.