होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख की हेरोइन के साथ 6 गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 लाख रुपए की हेरोइन जब्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। मोहन नगर थाना पुलिस को बुधवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि धमधा सब्जी मंडी रोड पर एक लाल रंग की टाइगर कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। इसमें कुछ लोग बैठे हुए हैं जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 246 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने कार और सवा लाख रुपए नगद भी जब्त किया।
दरअसल दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख की हेरोइन जब्त की है। मोहन नगर पुलिस ने लाल रंग की कार से छह आरोपियों को पकड़ा, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने कार, नकदी और नशे का सामान जब्त कर लिया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकेश कुमार ओगरे, राहुल सिंह, उज्जवल सिंह, मोटी अरोरा, रजत पांडेय और जगतार सिंह के रूप में हुई है।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत कार्रवाई की है।एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस टीम ने चिट्टा बेचने वाले बड़े तस्कर गिरोह की सप्लाई चैन को ध्वस्त किया है। पूछताछ में सामने आया है कि इन आरोपियों को पंजाब से चिट्टा की सप्लाई की जाती थी और इसके जरिए प्रदेश में नशे का नेटवर्क फैलाया जा रहा था।
इस दौरान एक आरोपी गुरमीत सिंह मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीम लगाई गई है। एएसपी राठौर ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में नशे के अवैध कारोबार को बड़ा झटका लगा है और इस गिरोह की कड़ी अब टूट चुकी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.