-बैज ने कहा – वोट चोर है बीजेपी, भूपेश बोले – अभी हाइड्रोजन बम फूटना बाकी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन हुआ. मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में वोट चोर, गद्दी छोड़ आमसभा हुई, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए और भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, वोट चोरी को लेकर हर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे, निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए. निर्वाचन आयोग का दोष नहीं, जिन लोगों ने उन्हें वहां बैठाया है उनका दोष है. शक होता है, दाल में कुछ काला है पर पूरी दाल ही काली है. सबको मिलकर इसके खिलाफ लड़ना होगा. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री मोदी को वोट चोर बताते हुए भाजपा को वोट चोरी करने वाली पार्टी कहा है.
सचिन पायलट ने कहा, देश में आजादी के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई, लोगों को वोट का अधिकार मिला, लेकिन उस व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है. देश के मुख्य निर्वाचन आयोग के चुनाव चीफ जस्टिस की जगह गृहमंत्री को बिठा दिया, जिससे निर्वाचन आयोग का मुखिया उनकी पसंद का बन गया. सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में डिलीट कर दिया जाता है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर निर्वाचन आयोग से सवाल पूछा तो जवाब बीजेपी के प्रवक्ता देते हैं, बीजेपी निर्वाचन आयोग का बचाव करती है. बिहार में लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए. राहुल गांधी ने आम लोगों के लिए बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाली. सता पक्ष के लोग उन्हें घुसपैठियों को बचाव की बात कह रहा, क्या बिहार का गरीब, आम आदमी घुसपैठिया है.
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पौने दो साल की सरकार हो गई, अब तक रोजगार नहीं दी. स्कूल बंद कर दिए. भाजपा सरकार वादाखिलाफी कर रही. सवाल पूछो तो हिन्दू मुस्लिम करते हैं. ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल केवल कांग्रेस नेताओं और मीडिया को दबाने के लिए हो रहा है. आज ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा है. जो भी उनके खिलाफ बात करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.