रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खरसिया थाना क्षेत्र के ठूसकेला राजीव नगर में स्थित एक घर की बाड़ी से पति, पत्नी और उनके दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को मिट्टी में दबाकर छिपाने की कोशिश की गई थी।
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब ग्रामीणों को बुधराम पिता चमार सिंग के घर से तेज दुर्गंध आने लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने जब बाड़ी की जांच की, तो मिट्टी के नीचे चार शव बरामद हुए।
मृतकों की पहचान बुधराम सिंग, उनकी पत्नी यशोदा, बेटी शिवाली और बेटे अरविंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी पिछले 4-5 दिनों से लापता थे और किसी ने उनकी कोई खबर नहीं ली थी। शवों से तेज दुर्गंध आने के कारण माना जा रहा है कि हत्या कई दिन पहले की गई होगी।
फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस इस जघन्य वारदात की गहराई से जांच कर रही है। एसपी का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हत्याकांड के पीछे की वजह और आरोपियों का खुलासा किया जाएगा। इस निर्मम घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.