होम / दुर्ग-भिलाई / नगर निगम दुर्ग की मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, शहर की सुंदरता और विकास को मिलेगा नया आयाम
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । नगर पालिक निगम दुर्ग में आज महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक निगम के डाटा सेंटर सभागार में आयुक्त सुमित अग्रवाल एवं एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों, निर्माण प्रस्तावों, नियुक्तियों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
इंदौर मॉडल पर शहर से हटेंगे होर्डिंग, सिर्फ यूनिपोल की होगी अनुमति..
बैठक में सबसे अहम निर्णय शहर की सौंदर्यीकरण योजना के तहत लिया गया। महापौर अलका बाघमार ने बताया कि इंदौर और गुरुग्राम की तर्ज पर अब दुर्ग शहर में सड़क किनारे लगे सभी होर्डिंग्स हटाए जाएंगे। इन सभी पुराने टेंडरों को निरस्त कर केवल यूनिपोल पद्धति पर ही होर्डिंग्स लगाने की अनुमति दी जाएगी, जिससे शहर की दृश्यता बेहतर होगी और अव्यवस्थित विज्ञापनों पर नियंत्रण भी संभव होगा।
अमृत 2.0 योजना के तहत 24X7 जल प्रदाय की दिशा में बड़ा कदम..
बैठक में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 24X7 जल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पायलट प्रोजेक्ट का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) तैयार कर राज्य शहरी विकास अभिकरण को भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही निगम द्वारा नियंत्रित नवनिर्मित जलगृह व्यवसायिक परिसर के लिए 12वीं निविदा जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
कार्यों को मिली गति..
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को सशक्त करने के उद्देश्य से विद्युत पोल, सीसी रोड और नाली निर्माण जैसे विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई। इसके अंतर्गत निम्नलिखित प्रस्तावों पर सहमति बनी:
प्रकाश व्यवस्था में सुधार के लिए इंदिरा मार्केट से शिवम शॉपिंग मॉल तक ट्युबलर पोल लगाकर एलईडी लाइटिंग की योजना को मंजूरी मिली। हरनाबांधा (6 नग), आदित्य नगर (3 नग), बैडमिंटन कोर्ट (2 नग) सहित विभिन्न स्थानों पर विद्युत पोल और लाइटें लगाई जाएंगी।
राजीव नगर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-03 में कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव को भी पारित किया गया।
करहीडीह मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार तथा पुलिया निर्माण के लिए एजेंसी चयन व स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
जवाहर नगर क्षेत्र में सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए स्थानों में संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया।
व्यवसायिक परिसर और कैंटीन संचालन की दिशा में पहल...
नगर निगम द्वारा नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर और कैंटीन संचालन के लिए निविदा आमंत्रण को हरी झंडी दी गई है, जिससे आने वाले समय में आमजन को सुविधाएं मिलेंगी और निगम को भी आर्थिक लाभ होगा।
अधिकारियों और पार्षदों की रही उपस्थिति..
इस अहम बैठक में एमआईसी सदस्यगण – नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, काशीराम कोसरे, नीलेश अग्रवाल, शिव नायक, लीलाधर पाल, श्रीमति शशि साहू एवं हर्षिका जैन सहित कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, आर.के. जैन, संजय ठाकुर तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।बता दे कि मेयर इन काउंसिल की इस बैठक में लिए गए निर्णय शहर की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और सौंदर्यीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। विशेष रूप से यूनिपोल मॉडल को अपनाने का फैसला शहर को एक नया आधुनिक स्वरूप देने में सहायक होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.