-"महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर"
दुर्ग। छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति के तत्वावधान में महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भता के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ-साथ सिले हुए कपड़े की मार्केटिंग से अधिक आय कैसे अर्जित किये जायेंगे, इसके बारे में भी बताया गया। इस प्रशिक्षण का आयोजन महादेव घाट रायपुर स्थित झेरिया यादव भवन में संचालित किया गया है।
इस सिलाई प्रशिक्षण में यादव समाज की महिलाओं के साथ-साथ अन्य समाज की महिलाएं भी सिलाई का प्रशिक्षण ले रही है। 17 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक आयोजित प्रशिक्षण में 44 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कपड़े सिलाई में महिलाओं की रुझान तथा कार्य कुशलता की आवश्यकता को देखते हुए इस प्रशिक्षण को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया गया है। 44 महिलाएं इस प्रशिक्षण में भाग लिए। ये महिलाएं कपड़े सिलाई-कड़ाई में निपुर्ण होकर अपने लिए अच्छा आय अर्जित कर सकेंगी। इस प्रशिक्षण की लिए 5 सिलाई मशीन रमेश यदु तथा भवन जगनिक यादव द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में सुरेश यादव, नरेश यादव, करुणा शंकर यादव, रामेश्वर नाथ यादव, प्रभाकर कांत यादव, जयंत यादव, शैलेन्द्र यादव, ललित यादव, सुधीर यादव, विनोद यादव, अभिषेक यादव, सागर यादव, श्रीमती ललिता यादव,डॉ ममता यादव,श्रीमती स्मृति यादव का महत्वपूर्ण सहभागिता व योगदान है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.