-बालाघाट जिला अब क्लब फुट से हुआ मुक्त
-जन्म से बच्चे के पैरो का अंदर की ओर मुड़ना है क्लब फुट बीमारी
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 02 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के क्लब फुट विकृति से ग्रसित 152 बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन कर बालाघाट जिला क्लब फुट मुक्त हो गया है। वर्तमान में जिले में कोई भी बच्चा इस बीमारी से ग्रसित नहीं है। यह जानकारी कलेक्टर श्री मीना द्वारा मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम मध्यप्रदेश भोपाल को पत्र के माध्यम से भेजी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.परेश उपलप ने बताया है कि विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कुल शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से कुल 152 बच्चों का चिन्हांकन क्लब फुट के उपचार एवं ऑपरेशन के लिए किया गया था। 31 मार्च 2025 की स्थिति में जिले को क्लब फुट मुक्त कर दिया गया है अब संपूर्ण जिले में कोई भी बच्चा क्लब फुट से पीड़ित नहीं है। क्लब फुट विकृति से ग्रसित सभी 152 बच्चों का ऑपरेशन कर उन्हें सामान्य बना दिया गया है।
डॉ. उपलप ने बताया कि इस काम के लिए राजाराम चक्रवर्ती जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक आरबीएसके को नोडल अधिकारी बनाया गया था। उनके द्वारा इस काम को महत्वपूर्ण तरीके से किया गया। जिला अस्पताल बालाघाट में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय समद एवं डॉ श्रेय जैन द्वारा लगातार बच्चों की सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद बच्चों को क्योर इंटरनेशन संस्थान दिल्ली द्वारा निःशुल्क जूते उपलब्ध कराए गए है। सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बच्चों की होने वाली सर्जरी के लिए लगातार आवश्यक सामग्री एवं उपकरण की व्यवस्थाएं की और किसी भी बच्चे के उपचार के लिए कोई कमी नहीं होने दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उपलप ने बताया कि समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सीडीपीओ एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने विकासखण्डों में बच्चों का शत प्रतिशत सर्वेक्षण के लिए जिले में संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, मोबाइल हेल्थ टीम आरबीएसके के द्वारा बच्चों को उपचार के लिए भेजकर फॉलो अप लगातार किया जाए।
आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम द्वारा सघन अभियान संचालित कर जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला हस्तक्षेप केन्द्र में संचालित क्लबफुट क्लीनिक के माध्यम से 02 से 18 वर्ष तक सभी बच्चों का समुचित उपचार कराने एवं उपचार के प्रमाण पत्र जारी किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा क्लब फुट से उपचार,ऑपरेशन से संबंधित कोई बच्चा उनके क्षेत्र में नहीं होने तथा उक्त बीमारी से पीड़ित समस्त मरीजों का उपचार किए जाने का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इस सफलता के लिए कलेक्टर श्री मीणा ने स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, के साथ साथ आर बी एस के टीम, डी ई आई सी टीम को बधाई दी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.