-जनता के मध्य कार्यक्रम के विस्तार की बनी योजना ..
दुर्ग। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम रोचक व प्रेरणादायक रहता है जिसकी लोकप्रियता दिन पे दिन बढ़ती जा रही है! प्रधानमंत्री जी के द्वारा हर बार अनोखे व प्रेरणादायक कार्यों व प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य इस कार्यक्रम के माध्यम से किया जाता है जिसे देख कर जनता के मध्य सकरात्मक व रचनात्मक माहौल का निर्माण होता है।
आज जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में आगामी 27 जुलाई माह के अंतिम रविवार को जिला भाजपा के समस्त 807 बूथों में मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड के आयोजन को सफल बनाने हेतु एक वृहद बैठक को जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने सम्बोधित कर कार्य योजना पर विचार विमर्श कर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर महापौर अलका बाघमार व कार्यक्रम के जिला संयोजक संतोष सोनी व सह संयोजक रज़ा खोखर विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने पूरे प्रदेश में दुर्ग शहर विधानसभा को प्रथम आने पर बधाई देते हुए आगामी कार्यक्रम में सामाजिक, व्यापारिक, चिकित्सक व अन्य प्रोफेशनल समूह, अधिवक्ताओं, खिलाडी संघ व स्वसहायता समूह आदि के साथ प्रत्येक विधानसभा में आयोजित करने की योजना पर विचार विमर्श किया।
बैठक को जिला संयोजक संतोष सोनी ने भी सम्बोधित कर कार्यक्रम के निष्पादन हेतु बिंदुवार योजना पर प्रकाश डालते हुए समीक्षा की एवं दुर्ग ग्रामीण, पाटन व साजा विधानसभा में भी अधिक संख्या में आयोजन कर प्रदेश में उत्कृष्ट शिखर हासिल करने की अपील की। बैठक के समापन पर आभार प्रदर्शन सह संयोजक रज़ा खोखर ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्षगण मनमोहन शर्मा, हरीश चौहान, कमलेश फेकर, कौशल साहू, लिकेश्वर देशमुख, अनुपम साहू, राजू जांगड़े, हेमन्त सिन्हा विधानसभा व शक्तिकेंद्र प्रभारीगण राहुल पंडित, आसिफ अली, राजा महोबिया, मुकेश बेलचंदन, उमेश गोस्वामी, अमर भोई, दिनेश नलोड़े, अजीत चंद्राकर, दीपक सिन्हा, भूपेंद्र साहू, मौसमी ताम्रकार, नीतू श्रीवास्तव, शीतल जंगिड़,विक्रम सिंह ठाकुर, अनिल यादव, जितेन्द्र साहू, नवीन साहू आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.