-छठवें चक्र में प्रभमान, देवांश, आलोक एवं ऋषित की प्रभावशाली जीत
भिलाई। आल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं अग्रसेन जन कल्याण समिति तथा अग्रसेन महिला समिति भिलाई के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा 17 से 20 जुलाई तक सेक्टर 6 भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता 2025 के छठवें चक्र में अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहाँ राज्य के युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया।
जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम बोर्ड पर कोरबा के प्रभमान सिंह मल्होत्रा ने लंदन सिस्टम ओपनिंग खेलते हुए रायपुर के अद्वित पांडेय की होरविट्ज़ डिफेंस को मात दी और निर्णायक अंदाज में जीत दर्ज की।
मुगेली के अंशुल शर्मा और रायपुर के देवांश जैन के बीच खेले गए मैच में "गेम ऑफ फोर नाइट्स" ओपनिंग के तहत मुकाबला हुआ, जिसमें देवांश ने सधे हुए खेल से बाजी मारी।
तनीषा ड्रोलिया बनाम आलोक कनोजे के मैच में डच ओपनिंग बनाम एंटी निमजो इंडियन डिफेंस के मध्य संघर्ष देखने को मिला, जहाँ आलोक ने ठोस रणनीति से विजय हासिल की।
एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में रायगढ़ के ऋषित अग्रवाल ने प्रतिष्ठा अहिरवार (रायपुर) को इंग्लिश वेरिएशन पानोव के तहत हराया।
छह चक्रों की समाप्ति के बाद प्रतियोगिता की अंकतालिका में कोरबा के प्रभमान सिंह मल्होत्रा 6 में से 6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। रायपुर के देवांश जैन 6 अंकों के साथ ही टाई ब्रेकर के तहत दूसरे स्थान पर और रायपुर के ही आलोक कनोजे 5.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अलंकार भिवगड़े के निर्देशन में, डिप्टी चीफ आर्बिटर FA रॉकी देवांगन और शुभम बसोने की देखरेख में कुशलतापूर्वक किया जा रहा है। प्रतियोगिता के अगले चक्रों में समस्त मुकाबलों में टक्कर दिलचस्प होने वाली है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.