होम / दुर्ग-भिलाई / पानी की किल्लत : खाली बाल्टी के साथ निगम मुख्यालय में प्रदर्शन
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। पीएम आवासों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। पोटिया रोड के किनारे बने पीएम आवासों में कई दिनों से जारी जलसंकट के विरोध में गुरुवार को यहां रहने वाले लोगों ने खाली बाल्टी के साथ निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया। पीएम आवासों में रहने वाले नागरिकों, महिलाओं ने आज बच्चों के साथ निगम मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि कई बार जानकारी देने के बावजूद जलसंकट दूर नहीं किया जा रहा है।
पोटिया रोड के किनारे बने पीएम आवासों में करीब 65 परिवार निवास करते हैं। यहां नई पाइपलाइन बिछाकर पानी सप्लाई शुरू नहीं की जा रही है। गर्मी के मौसम में यहां के नागरिकों को ठेकेदार द्वारा खोदे गए बोरिंग से बमुश्किल एक दो-बाल्टी पानी ही मिल पाता है। प्रदर्शन के दौरान निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले और पूर्व पार्षद हमीद खोखर भी मौजूद रहे।
वार्ड 41 के पूर्व पार्षद हमीद खोखर ने बताया कि नगर निगम के अफसर इस मामले में लगातार टालमटोल कर रहे हैं। सड़क खोदने के लिये पीडब्लूडी से परमीशन न मिलने का हवाला देकर पाइपलाइन नहीं बिछाई जा रही है। बढ़ती गर्मी के साथ जलसंकट भी लगातार बढ़ रहा है लेकिन नगर निगम प्रशासन को आम जनता की परवाह नहीं है।
नागरिकों ने जलसंकट के अलावा नियमित रूप से नाली सफाई करने, पानी निकासी की व्यवस्था करने और पीएम आवास के बाजू में खाली मैदान की सफाई कराने की मांग भी की है। नाली की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। संक्रामक रोगों के साथ मच्छर मक्खी की समस्या से नागरिक परेशान हैं। कचरा वाहन भी नियमित रूप से नहीं आ रहा है। नालियों में कचरा जाम होने के कारण गंदगी बढ़ रही है।
इन मांगों से संबंधित ज्ञापन नगर निगम अधिकारियों को सौंपा गया। सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में अजय देवांगन, हर्ष, सरफराज खान, लुकेश्वरी साहू, ममता देवांगन, उषा, सुशीला यादव, नीता साहू, बसंती मंडावी, नीलू साहू, रेखा बाजपेयी, इसहाक खान, मोहम्मद अनस, शत्रुघ्न डाहरे, वीएन सिन्हा, कासिम खान, प्रेमिन साहू सहित अन्य नागरिक, महिलाएं शामिल हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.