होम / दुर्ग-भिलाई / उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में देशभर से हजारों श्रद्धालुओं का हुआ आगमन, प्रातः सूर्योदय के साथ वासक्षेप पूजा किए...
दुर्ग-भिलाई
श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ- नगपुरा, दुर्ग (छत्तीसगढ़)
दुर्ग/नगपुरा। 1जनवरी बुधवार को श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में देशभर से हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। रात्रि 31 दिसम्बर से ही कलकत्ता, मुम्बई, अहमदाबाद, पूणे जैसे महानगरों सहित छत्तीसगढ़ अंचल के दुर्ग, भिलाई, रायपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव ,कवर्धा, खैरागढ़, मुंगेली के हजारों यात्रियों सपरिवार तीर्थ में रात्रि मुकाम कर प्रातः सूर्योदय के साथ वासक्षेप पूजा करने प्रतीक्षारत थे। प्रातः 5.15 बजे मुम्बई के तीर्थभक्त भाविन भाई गाला ने द्वारोद्घाटन किया। सूर्योदय के प्रथम किरणों के साथ सामूहिक भक्तामर स्तव वंदनावली पश्चात् अंकितभाई परमार मुम्बई परिवार ने "पासं वंदामि - मंगल कल्लाण आवासं " मंत्रोच्चार के साथ तीर्थपति का 108 वासक्षेप पूजन किए। राजेन्द्र कुमार डागा राज दीप परिवार नागपुर ने वर्धमान शक्रस्तव स्तोत्र के साथ तीर्थपति का अभिषेक का लाभ लिया। प्रकाश-पन्नालाल गोलछा दुर्ग, ने केशरचंदन पूजा किया, प्रकाशचंद रितेशकुमार पगारिया परिवार रायपुर ने आरती मंगलदीवा का लाभ लेकर भक्ति किए। आज अंकितभाई परमार, राजिव जैन, भाविन गाला, भरत कुमार शाह, राकेश श्रीश्रीमाल परिवार मुम्बई, राजेन्द्र डागा नागपुर, स्वप्निल जैन, विनय पारख, रितेश पगारिया, नागेश्वर लोढा रायपुर, कार्तिकशाह, अरुणाबेन शाह साबरमती अहमदाबाद, शैलेष लोढा दल्लीराजहरा, संजय जैन गो़दिया, प्रकाश गोलछा, संजय गोलछा, विनित जैन,गौतम (गुडू) कोठारी, दिलीप गोगड़ ,संतोष भिड़गतिया, दुर्ग ने स्नात्रपूजा के साथ परमात्म भक्ति किए।
बालिका संस्कार शिविर का समापन...
तीर्थ परिसर में प. पू. साध्वी श्री राजरत्ना श्रीजी म.सा. की निश्रा में 27 दिसम्बर से आयोजित पाँच दिवसीय 'बालिका संस्कार शिविर' का तीर्थ अध्यक्ष गजराज पगारिया के मुख्य आतिथ्य में कल समापन हुआ । इस शिविर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के लगभग 63 बालिकाओं ने भाग लिया। धार्मिक अध्ययन के साथ ही शिविरार्थीयो ने प्रतिदिन स्नात्र पूजा, भक्ति भावना, राई - देवसी प्रतिक्रमण, आदि आराधना किए! शिविरार्थी योग-ध्यान के माध्यम से संतुलित जीवन जीने का अभ्यास किए। समापन अवसर पर शिविरार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया।लाभार्थीयो का बहुमान किया गया। तीर्थ में आने वाले यात्रियों अट्ठम तपस्वियों, शिविरार्थीयों के आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था का लाभ दादा ट्रावेल्स-विनित लुनिया दुर्ग ने लिया।
तीर्थ संस्थापक स्मृतिशेष श्री रावलमल जैन 'मणि' जी को श्रद्धांजलि...
तीर्थ के संस्थापक स्मृतिशेष श्री रावलमल जैन 'मणि' का कल पुण्यतिथि था। तीर्थ ट्रस्ट मंडल, तीर्थयात्रियो सहित वर्धमान गुरुकुल नगपुरा, आरोग्यम् नगपुरा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तीर्थ अध्यक्ष गजराज पगारिया ट्रस्टी मूलचंदजैन, विजय चोपड़ा, राजेन्द्र गोलछा, विमलचंद मुथा,
डॉ. संजय गोलछा ,वीरेन्द्र डागा,सतीष गोलछा आदि ने आपके सद्कार्यों को स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए।
पूज्यवरों का विहार....
तीर्थ में विगत 12 दिनों से प पू मुनिश्री जयपाल विजयजी, मुनि श्री प्रियदर्शी विजयश्री, मुनिश्री तीर्थप्रेम विजयजी म.सा. तथा पू सा०श्री राजरत्ना श्री जी म.सा. आदि ठाणा 17 महोत्सव एवं शिविर की निश्रा हेतु तीर्थ में विराजित थे। आज प्रातः तीर्थ से विहार कर मैत्री डेंटल कालेज अंजोरा पहुँचे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.