जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ का रिश्वत खोर बाबू को 19 हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों एसीबी की टीम ने किया ग्रिफ्तार

जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ का रिश्वत खोर बाबू को 19 हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों एसीबी की टीम ने किया ग्रिफ्तार
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

-बाबू को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया जाएगा पेश, निर्माण कार्य के पूर्ण होने के बाद शेष राशि मे मांगी थी रिश्वत
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़। जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में लालपुर सरपंच महेन्द्र सिंह की शिकायत पर एसीबी अम्बिकापुर की टीम ने दोपहर 1 बजे दबिश देकर रंगे हाथों बाबू को पकड़ा व तीन घन्टे की पूछ ताछ कार्यालय में की गई व जनपद के बाबू को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई । यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई व लोगो का हुजूम जनपद पंचायत के पास लगने लगा जिसके बाद स्थानीय कोतवली से भी बल बुलाया गया व रिश्वत खोर बाबू सतेंद्र सिन्हा को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गई ।
-निर्माण कार्य में मांगी थी रिश्वत
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत लालपुर में निर्माण कार्य के पूर्व होने के बाद जो शेष राशि थी उसके बदले 19 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी जिसके बाद सरपंच रिश्वत नही देना चाहता था जिसके बाद वह अम्बिकापुर एसीबी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार खेस के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत लालपुर का सरपंच महेंद्र सिंह के द्वारा रिपोर्ट किया गया था की 2019,20 में ग्राम पंचायत लालपुर में सीसी रोड निर्माण व निर्मला घाट निर्माण योजना के तहत जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ पांच लाख रुपये व जिला पंचायत से 2 लाख 60 हजार रुपये स्वीकृत हुआ था जिसके तहत इनके द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण किया गया था । जिसमे अंतिम शेष राशि जो जनपद पंचायत से 3 लाख 30 हजार रुपये व जिला पंचायत से 1 लाख 44 हजार रुपये मिलना शेष था जो जुलाई 2024 में स्वीकृत हो चुका था । उस रकम में से ये अपने लिये 20 हजार रुपये मांग किया था । जो सरपंच महेंद्र सिंह रिश्वत देना नही चाहता था । बल्कि रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था जो 2 सितम्बर 24 को रिपोर्ट किया था जिसमे शिकायत पर हमने जांच करवाया जिसमे 19 हजार रुपये मांगने में वो सहमति दिया था । जिसमे आज कार्यवाही कर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिए है । इसके विरुद्ध धारा 2018 के तहत कार्यवाही की गई । वही बताया गया कि जो रिश्वत लेते है उसका सोडियम कार्बोनेट जो जेली घोल होता है उसको हम डुबाते है जो गुलाबी हो जाता है वो सारा कलर आ गया है । उसमे जो रकम थी और जो 12हजार 480 रुपये जप्त हुआ । जो फुलपैंट पहना था वो भी जप्त हुआ है । जो कार्य पूर्ण हो चुका है उसी में कमीशन के रूप में मांग किया था।