बर्निंग ट्रेन बनने से बची Intercity Express, एसी कोच में अचानक लगी आग; यात्रियों में मचा हड़कंप
झांसी। खजुराहो से उदयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) बर्निंग ट्रेन (Burning Train) बनने से बाल-बाल बच गई। इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) के एसी कोच (AC coach) के इलेक्ट्रिक पैनल में अचानक आग (Fire) लग गई, जिससे यात्रियों (Passengers) में हड़कंप मच गया। रेल कर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों से आग को बुझाया। इस बीच दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। आग बुझने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
हादसे के कारण ट्रेन लगभग 52 मिनट तक मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इंटरसिटी एक्सप्रेस (19665) दोपहर 12.34 बजे मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन जैसे ही झांसी की ओर रवाना हुई तभी ट्रेन के एसी कोच एम-2 के इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई।
घटना की जानकारी होते ही स्टेशन मास्टर (Station Master) ने ट्रेन (Train) को रुकवा दिया। पैनल में आग लगने से पूरे कोच में धुंआ भरने लगा। ट्रेन के रुकते ही सभी यात्री प्लेटफार्म (Platfarm) पर उतर गए। कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे कर्मियों ने आग को बुझा लिया।