तालाब सौंदर्यीकरण और सड़क निरीक्षण में निकली महापौर

तालाब सौंदर्यीकरण और सड़क निरीक्षण में निकली महापौर
नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजर की शुरुआत साल के अंतिम सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 175.98 अंकों के नुकसान के साथ 56968 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 16937 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 112.57 अंक या 0.10 फीसदी चढ़ा। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 422.83 प्वांइट लुढ़ककर 56,701.48 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी 128.40 अंक टूटकर 16,875.35 के स्तर पर था। इस दौरान निफ्टी टॉप लूजर में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, श्रीसीमेंट, एक्सिस बैंक जैसे स्टाक थे तो गिरावट के बीच सिप्ला, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक और दिविस लैब टॉप गेनर में थे।