कभी नहीं सोचा था कि 100 टेस्ट मैच खेलूंगा : कोहली

कभी नहीं सोचा था कि 100 टेस्ट मैच खेलूंगा : कोहली
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दक्षिणापथ, दुर्ग। बघेरा वार्ड 56 इंदिरा नगर में नगर निगम द्वारा बस्ती हटाने बार-बार दिए जा रहे हैं घर तोडऩे की नोटिस से आक्रोशित बस्ती वासियों व महिलाओं ने आज वार्ड पार्षद कुमारी बाई साहू के नेतृत्व ने निगम पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए आयुक्त दफ्तर के नीचे धरने में बैठकर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया इस दौरान निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा व पूर्व सभापति दिनेश देवांगन भी बस्ती वासियों के साथ प्रदर्शन मे शामिल होकर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 30 साल का स्थाई पट्टा होने के बाद भी निगम प्रशासन जानबूझकर गरीबों को हटाने परेशान कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बघेरा मे डोंगिया बांधा तालाब किनारे विगत 40 वर्षो बस्तियां काबिज है जिसमे लगभग 5 सौ से अधिक रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवार काबिज है जिन्हे शासन द्वारा 1998 मे 30 वर्ष का स्थाई पट्टा प्रदान किया गया है इनमें से कुछ लोगो को प्रधान मंत्री आवास के अंतर्गत मोर मकान मोर जमीन योजना का लाभ देते हुए पक्के मकान बनवाए गए है किंतु विगत एक साल से निगम प्रशासन द्वारा सरस्वती नगर वार्ड 34 मे निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के नए बिल्डिंग मे इंदिरा नगर के पूरी बस्ती को शिफ्ट करने निगम अधिकारियों द्वारा बार बार नोटिस भेजकर घर तोडऩे जा दबाव बनाया जा रहा है। जिससे आक्रोशित बस्ती वासियों ने आज कलेक्ट्रेट पुहुचकर जिलाधीश सर्वेश्वर भूरे को ज्ञापन सौंपकर बस्ती नहीं हटाने की मांग की तत्पश्चात आक्रोशित बस्ती वासियों ने निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर विधायक व निगम आयुक्त के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए आयुक्त हरेश मंडावी की अनुपस्थिति में उनके दफ्तर बिल्डिंग के नीचे जमीन पर बैठकर जोरदार नारेबाजी किया जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी राजेश पाण्डेय ने आंदोलनकारियों से बातचीत कर आगामी आदेश तक नोटिस स्थगित करने व बस्ती तोडऩे अभी कोई कार्यवाही नहीं करने का आश्वासन देते हुए बस्ती नहीं हटाने के सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों से चर्चा कर अवगत कराने की घोषणा किया जिसके बाद बस्ती वासी शांत होकर लौटे तथा भविष्य में फिर परेशान करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि जब से निगम मे महापौर धीरज बाकलीवाल बने है तब से गरीब वर्ग लगातार परेशान हो रहे विधायक अरुण वोरा व महापौर के अकर्मण्यता के चलते अधिकारी निरंकुश हो गए है और मनमानी पर उतारू हो गए है और उन बस्तियों को उजाडऩे पर तुली है शासन प्रशासन ने बकायदा स्थाई पट्टा देकर बसाया है शहर के कुंदरा पारा पोटिया,राजीव नगर,उरला बस्ती बघेरा इंदिरा नगर व शान्ति नगर जैसे कई गरीब बस्तियों को बुलडोजर से हटाने निगम प्रशासन बार बार नोटिस भेजकर गरीबों को भयभीत कर रही जिसे भाजपा पार्षद दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगी बल्कि इन मुद्दों को लेकर कल बुधवार को भाजपा के सभी पार्षद निगम आयुक्त व महापौर को ज्ञापन सौंपकर उनसे स्पष्टीकरण मांगेगी इस अवसर पर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कच्चे घरों को पक्के बनाने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि भेज रही है किंतु यहां की सरकार व निगम प्रशासन किए दूरदर्शिता की वजह से गरीबों का मकान नहीं बन पा रहा है । वही उन्हें बेदखल करने की साजिश की जा रही है जबकि कई गरीब किराए में रहते है प्रदर्शन करने वालो मे छाया पार्षद ललित ढीमर ,किशोर नायक,रवि नागरे,दीपक यादव,गीता राजपूत,लक्ष्मी ढीमर, मीना साहू, लीला साहू,रेखा यादव,गीता बाई उडिय़ा, अमरवतिन बाई,अनुसुइया यादव हरीश कुमार,दुर्गा ढीमर,जंगली साहू,प्रतिभा निर्मलकर, दुलेश्वरी साहू,नेमा साहू, मान बाई सतरूपा ढीमर,सुनीता बाई,पार्वती बाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।