किराया नामा के आधार पर मालिकाना हक प्राप्त नहीं किया जा सकता-डॉ नायक

किराया नामा के आधार पर मालिकाना हक प्राप्त नहीं किया जा सकता-डॉ नायक
नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने आरोप लगाया है कि आरएसएस और भाजपा के लोग संस्थानों पर नियंत्रण करने और दूसरी पार्टी के लोगों को झूठे आरोपों में फंसाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग चाहते हैं कि देश में एक ही पार्टी बचे। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी कहा था कि राहुल गांधी ने उनसे कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर कोई बात नहीं कही थी। खडग़े ने कहा, लोग महंगाई से परेशान हैं, नौकरियां नहीं हैं, आरएसएस संस्थानों को काबू करने में लगा है। सभी विपक्षी दलों को इस लड़ाई में एकजुट होना पड़ेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कांगे्रस और बसपा को साथ आना चाहिए और भाजपा के खिलाफ खड़े होना चाहिए जिससे कि उनकी तानाशाही खत्म की जा सके। खडग़े से जब राहुल गांधी के मायावती को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पार्टी हमेशा जनता के साथ रही है और इसके लिए वह संसद के बाहर और अंदर दोनों लड़ाई लड़ती रही है। मायावती ने जो कुछ कहा वह सही नहीं है। बता दें कि मायावती ने कहा था कि राहुल गांधी बीएसपी और दलितों के प्रति द्वेषपूर्ण भावना रखते हैं। खडग़े ने कहा कि विपक्षी दलों के साथ अगर कोई भी पार्टी आती है तो उसका स्वागत है। हालांकि अभी ज्यादा बोलने का कोई औचित्य नहीं है। जब इसका समय आएगा तो देखा जाएगा।