चुनाव हारने के डर से योगी सरकार ने कराया सीएम भूपेश बघेल पर एफआईआर - क्षितिज चंद्राकर

चुनाव हारने के डर से योगी सरकार ने कराया सीएम भूपेश बघेल पर एफआईआर - क्षितिज चंद्राकर
दक्षिणापथ, रायपुर। बेमौसम बारिश से प्रदेश के किसानों का भारी नुकसान हुआ है। ग्राम मटंग के किसान लोकेश साहू ने बताया कि चार एकड़ की उसकी ओनहारी चौपट हो गई। बेल्हारी के बड़े कृषक मनीष चंद्राकर के मुताबिक लाखो रुपयों के नुकसान से उबरने में उसे समय लगेगा। अकतई के कृषक सुनील चंद्रकार की 20 एकड़ की चना की फसल बारिश के चलते खराब हो गई। बेरला क्षेत्र के सब्जी उत्पादक मानसिंह वर्मा बताते है कि सीजन के 2 लाख रुपयों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस साल दिसंबर आखरी व जनवरी के शुरुआती मौसम ने आफत की बारिश की है। दो-चार एकड़ में चना, सरसो, मटर बोने वाले किसानों के नुकसान की भरपाई होनी मुश्किल है। बडे किसानों ने गेंहू बो दिया पर आर्थिक तंगी के चलते छोटे किसान नया फसल भी नही लगा सके हैं। बहरहाल, अब किसानों को सरकार पर ही भरोसा है।