पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड एमडी मनोज सोनी को ईडी की टीम ने किया गिरफ्तार

पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड एमडी मनोज सोनी को ईडी की टीम ने किया गिरफ्तार

रायपुर । कस्टम मीलिंग घोटाले में ईडी ने खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड एमडी मनोज सोनी को ईडी की टीम ईओडब्ल्यू ऑफिस से गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट ले आई। ऐसा तब हुआ जब हुआ जब मनोज सोनी इसी मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे थे। ईडी ने मनोज सोनी को स्पेशल कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी है।मिली जानकारी वे अनुसार मनोज सोनी 175 करोड़ के कस्टम मीलिंग घोटाले में बयान देने ईओडब्लू पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान ही ईडी की टीम अचानक पहुंची और मनोज सोनी को अपनी गाड़ी में बिठाकर लेकर चली गई।इधर ईओडब्लू ने भी कस्टम मीलिंग घोटाले में जांच तेज कर दी है। हजारों करोड़ के घोटाले में कथित मास्टर माइंड रोशन चंद्राकर से सोमवार को पूछताछ हुई थी और मंंगलवार को खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और बीएसएनल अधिकारी मनोज सोनी को पूछताछ के लिए ईओडब्लू तलब किया गया है। मनोज सोनी मार्कफेड के एमडी भी रहे हैं। मनोज सोनी के खिलाफ ईओडब्लू में भी केस दर्ज है। सोनी के ठिकानों पर ईडी ने दो बार छापा भी मार चुकी है।