एशियाई थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर डोमेश्वरी कौशिक ने किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन

एशियाई थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर डोमेश्वरी कौशिक ने किया छत्तीसगढ़ का नाम रोशन
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

-दक्षिण भारत व कश्मीर भ्रमण के लिए बनाया विशेष प्लान दक्षिणापथ, दुर्ग । रेल्वे से संबद्ध संस्था इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने रियायती दरों पर देश के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए विशेष पैकेज प्लान तैयार किया है। यात्रा के लिए ट्रेन व फ्लाईट दोनों की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस विशेष पैकेज प्लान के तहत पिलग्रिम स्पेशल टुरिस्ट ट्रेन से दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। यह यात्रा 23 मार्च को इतवारी रेलवे स्टेशन (नागपुर) से प्रारंभ होगी। जो पुरी में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, भुवनेश्वर मेें लिंगराज मंदिर, धौलगिरी स्तूप,खंडगिरी कोलकाता में कालीघाट, बिरला मंदिर गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर, बालाजी मंदिर गया में विष्णुपद मंदिर बोधगया में महाबोधि मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाएगी। 9 दिन के इस विशेष यात्रा में स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति मात्र 8505 रुपए और एसी के लिए 14175 रुपए यात्रियों को खर्च करने पड़ेगें। इस शुल्क में यात्रियों को ठहरने,भोजन, नास्ता,बस में भ्रमण व यात्रा बीमा की सुविधा उपलब्ध होगी। दक्षिण भारत के इस यात्रा के लिए बोर्डिंग सुविधा हेतु राजनांदगांव व दुर्ग रेल्वे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। यात्रा के लिए पैकेज बुकिंग भी शुरु कर दी गई है। इसी प्रकार फ्लाईट से आईआरसीटीसी कश्मीर यात्रा करवाएगी। इस यात्रा के लिए यात्री रायपुर से 21 मार्च को उड़ान भरेंगे। 6 दिन की इस यात्रा में यात्रियों को गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर की खूबसुरत वादियों को देखने का अवसर मिलेगा। यात्रा के लिए 21 हजार रुपए का विशेष पैकेज तैयार किया गया है। पैकेज के तहत डीलक्स होटल में ठहरने, बे्रकफास्ट,डिनर, टुरिस्ट गाड़ी व यात्रा बीमा की यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह बातें आईआरसीटीसी बिलासपुर के वरिष्ठ पर्यवेक्षक (पर्यटन) भानुप्रकाश लाल ने शुक्रवार को दुर्ग में मीडिया से चर्चा में कही। वरिष्ठ पर्यवेक्षक श्री लाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यात्रियों को कम दरों पर बेहतर यात्रा सुविधा देने के लिए यह प्लान बनाया गया है। कोरोना काल की वजह से लोग पिछले दो वर्षोंं से भ्रमण से दुर रहे। फलस्वरुप इस यात्रा पैकेज को लेकर लोगों में उत्साह है। यात्रा में कोरोना के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। साथ ही यात्रा में चिकित्सा टीम व सुरक्षा गार्ड की विशेष व्यवस्था रहेगी।