एड्समेटा इनकाउंटर में दोषियों पर कार्यवाही एंव उचित मुआवजे की मांग को लेकर हजारो ग्रामीण गंगालूर में डटे

एड्समेटा इनकाउंटर में दोषियों पर कार्यवाही एंव उचित मुआवजे की मांग को लेकर हजारो ग्रामीण गंगालूर में डटे
- चोरी गये मोटर पंप सहित 16 नग लोहे की पाईप कीमत लगभग 44200 रूपये आकी गई - पुलिस अधीक्षक ने दिए चोर एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दक्षिणापथ, मगरलोड़ ( टोमन लाल सिन्हा) । धमतरी जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियो को बेसिक पुलिसिंग के साथ साथ किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं चोरी की घटना की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियो पर सतत् निगाह रखते हुये कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिये है जिसका बेहतर परिणाम दिखाई दे रहा है। इसी क्रम मे थाना मगरलोड मे 31 मार्च की रात नगर पंचायत के स्टोर रूम ( पुराना देना बैंक भैसमुण्डी ) दीवाल फांदकर दरवाजे के कुंदा को तोडकर स्टोर रूम में प्रवेश कर स्टोर रूम मे रखे 01 नग मंगला कंपनी का मोटर पम्प कीमत 25 हजार रूपये एवं 16 नग 10 फीट वाला लोहे का पाईप कीमत 19 हजार 200 रूपये दोनो सामानों की कुल कीमत 44 हजार 200 रूपये की चोरी कर ले जाने के प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 100 /22 धारा 457,380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं अनु.अधिकारी पुलिस अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में तत्काल थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पतासाजी हेतु रवाना किया गया। इसी दौरान भैसमुण्डी खेल मैदान के पास दो व्यक्ति घुमते मिले जिसका नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम निरंजन लाल साहू पिता दशररथ साहू उम्र 32 वर्ष एवं गिरधर नगारची पिता राधेश्याम नगारची उम्र 24 वर्ष ग्राम भैसमुण्डी का होना एवं नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी का काम करना बताये संदेह के आधार पर पुछताछ करने पर नहीं बताने पर बारिकी से पुछताछ करने पर 31मार्च की रात नगर पंचायत के स्टोर रूम ( पुराना देना बैंक भैसमुण्डी ) दीवाल फांदकर दरवाजे के कुंदा को तोडकर स्टोर रूम में प्रवेश कर स्टोर रूम मे रखे 01 नग मंगला कंपनी का मोटर पम्प एवं 16 नग 10 फीट वाला लोहे का पाईप को चोरी कर चोरी किये माल मोटर पम्प को निरंजन लाल साहू तथा पाईप को गिरधर नगारची द्वारा 16 नग पाईप को बटवारा कर अपने अपने घर में छिपाकर रखना बताये जिसे दोनो आरोपीयो के कब्जे से बरामद किया गया एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। चोरी के घटना में आरोपियों के पकडने से लेकर चोरी गये माल बरामद करने पर प्रधान आरक्षक ईशु साहू ,आर० विरेन्द्र सोनकर , गोकुल सिन्हा का सराहनीय भूमिका रही।