वरघोड़ा शोभायात्रा एवं अभिनंदन समारोह में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके शामिल हुई

वरघोड़ा शोभायात्रा एवं अभिनंदन समारोह में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके शामिल हुई
दक्षिणापथ, दुर्ग । हाल ही में दुर्ग यूनिवर्सिटी से आदेश जारी कर दिया है की इस सत्र की वार्षिक परीक्षाएं अब ऑफ लाइन ही होगी। जिसके लिए सेंटर और समय सारणी भी तय कर दिए गए हैं,अब सवाल तो यह कि इस सत्र को लेकर छात्रों से तैयारी कितनी कराई गई। एक लाख से अधिक छात्र परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति में थे कि परीक्षा कैसे होगी जबकि पढ़ाई तो न के बराबर ही हुई है। अधिकांश युवाओं को भरोसा था कि जिस हिसाब से महाविद्यालयों में कोर्स अधूरे रहे हैं सरकार से हमें राहत मिल सकती है,इसके उलट यूनिवर्सिटी प्रबंधन और सरकार की ओर से उन्हें बड़ा झटका लगा है। मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा यह भूपेश सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति असंवेदनशील है,सरकार चाहती ही नहीं कि युवा पास हों,यदि युवाओं के परिणाम सफल रहे तो वो हमसे रोजगार की मांग करेंगे जो की सरकार देना ही नहीं चाहती। बीए,बीएसी, बीकॉम,बीएड जैसे तमाम कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षाएं होने जा रही है जो की अब कुछ ही दिन ही शेष हैं ऐसे में छात्रों में अब मानसिक तनाव भी होने लगा है। ऑफ लाइन परीक्षाओं को लेकर अलग अलग छात्र संगठनों ने अपना पुरजोर विरोध भी किया साथ ही कुंभकर्णीय निद्रा में सोई सरकार को जगाने का अपना अथक प्रयास भी किया किंतु भूपेश सरकार और उनके प्रबंधन ने अपनी मनमानी छात्रों पर डाल दी। अगले वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और भूपेश सरकार युवाओं से वादा करके सत्ता में आई थी की युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे किंतु आज तक सरकार ने किसी भी मंच से इस विषय पर कोई भी बात नहीं की इससे साफ यह सरकार युवाओं के प्रति लापरवाह है!