भ्रष्टाचार पर पूर्व विधायक महेश गागड़ा के आरोप मनगढ़ंत, निराधार और तथ्यों से परे - ज्योति कुमार

भ्रष्टाचार पर पूर्व विधायक महेश गागड़ा के आरोप मनगढ़ंत, निराधार और तथ्यों से परे - ज्योति कुमार
दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग जिला देवांगन समाज द्वारा संचालित माँ परमेश्वरी आश्रम मोहलाई रोड बघेरा दुर्ग में सांसद निधि से निर्मित एक कक्ष व विधायक निधि से निर्मित तीन कक्ष का लोकार्पण समारोह विगत दिवस सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि अरुण वोरा राज्य मंत्री छ. ग. शासन सहित विशेष अतिथि के रूप में धीरज बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग, पार्षद ऋषभ जैन, एल्डरमैन कृष्ण कुमार देवांगन, जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुराणिक राम देवांगन, सचिव राकेश देवांगन, संरक्षण भूषण लाल देवांगन, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण देवांगन, युवा अध्यक्ष डोमन लाल देवांगन सहित ज़िला देवांगन समाज के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अथितियों द्वारा माँ परमेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात विधायक निधि से निर्मित तीन कक्ष का लोकार्पण विधायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवनिर्मित भवन को समाज को समर्पित करते हुए अरुण वोरा ने कहा कि बहुत कम समय मे ही बघेरा स्थित परमेश्वरी आश्रम देवांगन समाज की धरोहर के रूप में विकसित हो रहा है। महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा कि देवांगन समाज नित् नई ऊंचाइयों को छू रहा है यह केवल अनुभवी व कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है। जिलाध्यक्ष पुराणिक राम देवांगन ने समस्त अतिथियों का गमछा पहनाकर स्वागत किया। सचिव राकेश देवांगन ने आभार प्रदर्शन किया। द्वितीय सत्र में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की व अपने निधि से निर्मित एक कक्ष का लोकार्पण किया। उन्होंने अपने संछिप्त उद्बोधन में समाज को बधाई देते हुए कहा कि समाज यदि संगठनात्मक रूप से मजबूत है तो समाज का समग्र विकास निश्चित है। इस अवसर पर दुर्ग जिला देवांगन समाज , दुर्ग शहर ब्लॉक देवांगन समाज, बघेरा मंडल देवांगन समाज व दुर्ग जिला महिला देवांगन समाज के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।