जेल में तीन रातें गुजारने के बाद रिहा हुए सीएम भूपेश बघेल के पिता, ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर हुए थे अरेस्ट

जेल में तीन रातें गुजारने के बाद रिहा हुए सीएम भूपेश बघेल के पिता, ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर हुए थे अरेस्ट
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दक्षिणापथ, दुर्ग । खेल गांव खम्हरिया के दुष्यंत साहू का चयन 24 अप्रैल से 7 मई 2022 तक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर यूनिवर्सिटी टीम के कप्तान चुने गए हैं। ज्ञातव्य हो कि दुष्यंत साहू अभी तक तीन राज्य स्तरीय एवं दो राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2015 में खेल गौरव सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। वर्तमान में अभी घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में शारीरिक शिक्षा (एमपीएड )विषय में असिस्टेंट स्पोर्ट्स अफसर (अंतिम वर्ष ) का छात्र है। दुष्यंत साहू खेल प्रशिक्षक बालक दास डहरे के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनकी इस उपलब्धि के लिए संकल्प स्पोर्ट्स एंड कल्चर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी, संरक्षकगन ग्रामवासी एवं खिलाड़ीगणों में हर्ष साहू (संरक्षक) केशव बंटी हरमुख (पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति), श्रीमती योगिता चंद्राकर (कृषि सभापति जिला पंचायत दुर्ग)अनिल चतुर्वेदी कार्यकारी अध्यक्ष, डॉक्टर रोहित डहरे, बलराम चंद्राकर , लोकनाथ साहू ,हीरा राम साहू, बिसम्भर साहू ( चाचा ,भूतपूर्व सरपंच खम्हरिया), चिंता राम साहू (दादा जी), भीखूराम साहू (पिताजी), डाला राम साहू, शंभू टंडन (पंच) शम्मी कपूर देश लहरे, अमरजीत यादव , दुर्गेश राजपूत खेमचंद साहू रुचि साहू , योगेश्वर विश्वकर्मा ,हिमांशु निषाद ,निखिल निषाद मोनेश निषाद , ओम कुमार ओझा सचिव फ्लोटिंग पुरई ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।