मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रतनपुर के मां महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रतनपुर के मां महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की
दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बाधित पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार हो गया है।जलापूर्ति व्यवस्था को नियमित करने के लिये विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल सुधार कार्य पर लगातार नजर रखे हुए थे। उन्होंने सुधार कार्य का मौका मुआयना भी किया। वही आयुक्त हरेश मंडावी सुधार व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। आयुक्त ने जल प्रदाय व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए जिसके परिणाम स्वरूप शहर के अधिकांश वार्डो में आज शाम से जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी साथ ही शनिवार सुबह से शहर के साथ वार्डो की जलापूर्ति सामान्य होगी। बता दे कि पटरी पार के क्षेत्र में जल संकट से निपटने के लिए 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट की नई टंकी को जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया था जिससे ये समस्या उत्पान हुई थी। 31 मार्च की द्वितीय पाली से 3 टाइम के लिए शट डाउन लिया गया था।  किंतु अधिक कर्मचारी लगाकर व टीम को बढ़ाकर समय से पूर्व अर्थात 2 टाइम की सप्लाई ही बाधित रही । आज 1 अप्रैल को शाम की सप्लाई की तैयारी हेतु टंकी भरने का कार्य प्रारंभ हो गया तथा शाम की सप्लाई में कुछ विलम्ब हो सकता है।कल 2 अप्रैल की सुबह से शहर के सभी जगह में पानी की सप्लाई सामान्य हो जावेगी।आवश्यकतानुसार प्रभावित क्षेत्रों में विभागीय टैंकर के माध्यम से पेयजल की सप्लाई निरंतर जारी है चूंकि भविष्य में शटडाउन की आवश्यकता ना हो इस हेतु 42 MLD फिल्टर प्लांट के पास पुरानी गंज मंडी की नई टंकी के लिए इंटर कनेक्शन का कार्य भी किया गया है। साथ ही इस शट डाउन में ट्रांसफार्मर के पैनल का संधारण भी किया गया है।