4 गुना होगा इस कम्पनी के शेयर का भाव, सारे एक्स्पर्ट ने कहा 200% तक बढ़ने से कोई नही रोक सकता

4 गुना होगा इस कम्पनी के शेयर का भाव, सारे एक्स्पर्ट ने कहा 200% तक बढ़ने से कोई नही रोक सकता
RO No.12822/158

RO No.12822/158

RO No.12822/158

एनएसई में कंपनी गुरुवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 2.90 प्रतिशत की उछाल के साथ 243.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी के शेयर का भाव 729 रुपये के लेवल तक जा सकता है। इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग भी मिला है। Ventura Securities की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर अगले 30 महीने में नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं।

 कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?

पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयर के भाव 3.05 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, तीन साल पहले जिस किसी ने कंपनी पर दांव खेला होगा उसका रिटर्न अबतक 261 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। साल भर पहले जिस किसी ने कंपनी पर भरोसा जताया होगा उसे अभी 0.69 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा होगा। साल 2022, में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9.63 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एनएसई में कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 345.85 रुपये है।
कंपनी हाइवे बनाने का काम करती है। Irb Infrastructure का हेडक्वार्टर मुंबई में है।