शिरडी धाम साईं मंदिर का 14वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

शिरडी धाम साईं मंदिर का 14वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

एमसीबी / मनेन्द्रगढ़ - श्री शिरडी धाम साईं मंदिर का 14वा वार्षिकोत्सव 7जून से ,9जून तक धूमधाम व भव्य तरीके से आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ प्रारंभ किया गया। प्रात छह बजे काकड़ आरती के बाद दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती का आयोजन किया गया।इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें महाभोग रात्रि 8,बजे से लगभग 12:00तक हजारों श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। सिविल लाइन स्थित श्री गणेश अंबिका चित्रगुप्त धाम श्री शिरडी साईं दरबार का 14 वा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. तीन दिनों तक चले इस महोत्सव का समापन भंडारा प्रसाद के वितरण के साथ हुआ. सिविल लाइन स्थित श्री शिरडी साईं दरबार का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव सत्यनारायण व्रत कथा के साथ हुआ. सामूहिक व्रत कथा में कई लोग सपरिवार शामिल हुए.आयोजन के दूसरे दिन अभिषेक एवं पूजन का कार्यक्रम दिन भर चला.आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को पूर्णाहुति एवं सायं 7:30बजे महा आरती आयोजित की गई.महा आरती के उपरांत भोग प्रसाद का वितरण किया गया. सभी कार्यक्रमों में श्री शिरडी साईं दरबार समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. संपूर्ण आयोजन में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले समस्त जनों के प्रति शिरडी साईं दरबार समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा ने आभार व्यक्त किया है.उल्लेखनीय है कि प्रत्येक गुरूवार को पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। यहाँ शाम की आरती के बाद खिचड़ी महाभोग का वितरण किया जाता है.इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने मे समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा, पीयूष शर्मा, रामचरित द्विवेदी,राजेंद्र तिवारी, अभिषेक सिन्हा, प्रेम पाण्डेय, गौरव मिश्रा, संजीव खत्री,संजय सेन, शुभ सिन्हा,शौर्य श्रीवास्तव, अभय गुप्ता,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,चंडीकेश्वर पंकज, नितिन, जानू,,प्रदीप दास, प्रमोद,रामचंद्र जोशी, मृत्युंजय सोनी,आशु, घनश्याम राजा, उमेश समेत सभी भक्तों का सराहनीय योगदान रहा.