कैमरे के लेंस की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स, आसानी से होगा साफ

कैमरे के लेंस की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स, आसानी से होगा साफ
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दक्षिणापथ , दुर्ग । सावन के आखरी सोमवार व रक्षा बंधन के पावन अवसर पर हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन के द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूरे विधि विधान से रुद्रमाहाभिषेक का कार्यक्रम सम्प्पन हुआ । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तामेश तिवारी ने बताया कि सावन के पवित्र माह में रक्षा बंधन के दिन सावन के आखरी सोमवार को सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय जैसे पवित्र उद्देश्यों की पूर्ति के लिये भगवान भोले नाथ का द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में सम्पूर्ण वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर रुद्रामहाभिषेक किया गया व साथ ही 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण में भूमि पूजन निर्विघ्न रूप से हो और जल्द से जल्द मंदिर निर्माण हो ऐसी भगवान शंकर से प्रार्थना कर रुद्राभिषेक किया गया । कार्यक्रम मे कोरोना वाइरस को ध्यान मे रखते हुवे सभी सरकारी नियमो का पालन किया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर के प्रधान पुजारी प लखेश्वर पांडेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। रुद्राभिषेक मे मुख्य रूप से रमेश कुमार शर्मा , तोशानंद शुक्ला , आरती शुक्ला , संगीता सिंग , टामेंद्र सिन्हा, ईश्वर सोनी , आनंद मध्यानी, आदि शामिल हूए।