बाबा दरबार में 186ज्योति जल उठी..

बाबा दरबार में 186ज्योति जल उठी..
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दुर्ग। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग मे हर वर्ष कुंवार एवं चैत्र दोनों पर्व मे माता रानी की ज्योति प्रज्वलित किया जाता है एवं समय समय पर यहां पर धार्मिक आयोजन का भी आयोजन किया जाता है। दरबार में भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ण हेतु यहां पर जोत जलवाए जाते हैं। इस दरबार में हर साल देश विदेश से भी भक्तों द्वारा ज्योति जलवाए जाते हैं। इस वर्ष कुंवार नवरात्रि में दरबार में कनाडा विदेश, हरियाणा, अमेरिका विदेश, महाराष्ट्र, बलिया उत्तरप्रदेश, एमपी, राजनांदगांव, धमतरी बालोद, उड़ीसा, रायपुर, बेमेतरा हर जिले के भक्तों के द्वारा 186 ज्योति प्रज्वलित कराया गया है। दोपहर 12 बजे से दरबार के लक्ष्मण बाबा जी एवं पंडित विनय शर्मा के द्वारा विधी विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ घट स्थापित किया गया। तत्पश्चात नंद पंडा जी के द्वारा चकमक से आग पैदा करके फिर उसी आग से ज्योति कलश जलाया गया। दरबार में हर रोज रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक माता सेवा  हेमन्त तेली भजन एवं माता सेवा गायक एवं गुलाब साहू के मंडली द्वारा आयोजित किया गया जा रहा है। दीप प्रज्ज्वलित में दरबार के लक्ष्मण बाबा, नंद पंडा, विनोद साहू, राजू यादव,  गुलाब साहू , मनसुखा साहू, बबलू साहू, जीवराखन ठेकेदार, ओमकार साहू, गज्जू रायपुरिया, एम लाल देवांगन, कुणाल साहू, रुपलाल टेलर्स, सुंदर स्प्रे, कुंभकरण पटेल, बाबू लाल ठेकेदार, हेमंत साहू, भोलू साहू, चीन्टू साहू, वासुदेव स्प्रे उपसरपंच, मनोज पटेल, योगेश साहू, श्रीमती बबीता साहू, ललीता यादव, सुनीता साहू ,देवकी साहू लक्ष्मी साहू देवश्री साहू कौशिल्या सेन अंजू देवांगन हितेश पटेल नीरा साहू प्रभा साहू कु पुजा साहू कु सुरुचि छोटी कु वेदू साहू कु नेहा कु डिम्पल साहू श्रीमती टिकेशवरी साहू संगीता स्प्रे पार्वती मंडलीन पुर ईन बाई साहू आदि भक्त गण उपस्थित रहे। यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंद्रकांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू  ने दी है।