खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु कबड्डी मैच समापन पर ग्राम बरगांव पहुंचे विधायक: प्रकाश नायक

खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु कबड्डी मैच समापन पर ग्राम बरगांव पहुंचे विधायक: प्रकाश नायक
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

- दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन का समापन दक्षिणापथ दुर्ग\ भिलाई। दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के 51वें वार्षिक अधिवेशन का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित रहे। वहीं मंत्री गुरु रूद्र कुमार की अनुपस्थिति में जयंत देशमुख उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र हरमुख ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पुन्नालाल देशमुख, पूर्व प्रबंधक मार्कफेड छत्तीसगढ़ विशाल देशमुख मौजूद रहे। मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि दिल्लीवार कुर्मी समाज संस्कारवान समाज है। आज इक्कीसवीं सदी का असर सभी समाजों पर होता दिखाई दे रहा है पर कुर्मी समाज में इसका प्रभाव कम पड़ रहा है इसका कारण समाज में संस्कार शिक्षा को महत्व देना है। इस समाज से अन्य समाजों को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली वार समाज के पुरोधाओं ने समाज को आगे बढ़ाने जो कार्य किया उसे समाज के पदाधिकारी आगे बढ़ाएं। उन्होंने समाज की मांग पुलगांव में सामाजिक भवन के लिए जमीन को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही। इसके अलावा भवन के लिए सहयोग करने की बात कही। ग्राम समोदा में कुर्मी समाज के भवन निर्माण के लिए दस लाख की घोषणा की। साथ ही कहा कि अन्य मांगों पर भी शांतिपूर्वक विचार किया जाएगा। समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र हरमुख ने समाज प्रतिवेदन के रूप में समाज द्वारा कराए जा रहे रचनात्मक कार्यों की जानकारी दी। साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन गृह मंत्री को सौंपा। इससे पूर्व दो दिवसीय आयोजन में द्वितीय दिवस सुबह 9 बजे खुला अधिवेशन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध जनों ने समाज विकास को लेकर अपनी बातें रखी, इसके पश्चात समाज के पदाधिकारियों ने समाज के पदाधिकारियों ने आए हुए सभी सुझाव एवं विचारों पर चिंतन मनन कर अपनी बातें कही। वहीं इस आयोजन के द्वितीय सत्र में समाज कि प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। अंत में आगामी अधिवेशन के लिए राजिम सर्किल को समाज का ध्वज सौंपा गया। समोदा सरपंच ने भी सड़क व पुल की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रामसहाय देशमुख, कालीशरण देशमुख, यशवंत दिल्लीवार, अशोक कुमार देशमुख, विजय बेलचंदन, किशन देशमुख, बचन देशमुख, कोहका सर्किल प्रधान कौशल प्रसाद देशमुख, सचिव चंद्रिका प्रसाद देशमुख, ओंकारेश्वर हरमुख, दामोदर दिल्लीवार, महिला अध्यक्ष प्रीति देशमुख, उपाध्यक्ष अमिता हरमुख, सचिव पुष्पा पिपरिया, पूर्णिमा देशमुख, ममता देशमुख, नंदनी देशमुख, युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख, उपाध्यक्ष ढालेश दिल्लीवार, सचिव केशव गौतम, हुपेंद्र देशमुख, रमेश देशमुख, भागवत देशमुख, गिरीश देशमुख, गोपी देशमुख, बलराम देशमुख सहित समाज के अनेक बंधु उपस्थित रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन दो दिवसीय आयोजन में दोनों दिन समाज के बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन प्रतिभाओं का किया गया सम्मान पीएससी चयनित नमन देशमुख पिता नंद कुमार देशमुख एवं नागेंद्र देशमुख पिता चिंताराम देशमुख का सम्मान किया गया इसी तरह नीट चयनित पलक देशमुख पिता धनाराम देशमुख एवं मोनिका देशमुख बसंत देशमुख का सम्मान किया गया। तीसरी बार नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन में तीसरी बार नहीं पहुंचे इससे पहले दो वार्षिक अधिवेशन ग्राम भरदा (मालीघोरी) एवं कोलिहापुरी के आयोजन में नहीं पहुंचे जबकि समाज द्वारा तीनों वर्षों के कार्यक्रम में पूरी तैयारी कर ली गई थी। वहीं रविवार को समुदाय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के नहीं पहुंचने से समाज में जबरदस्त रोष है।