दुर्ग के न्यू पुलिस लाइन में जलसंकट दूर करने बनेगा नया संपवेल, महापौर धीरज बाकलीवाल ने दिये निर्देश…….

दुर्ग के न्यू पुलिस लाइन में जलसंकट दूर करने बनेगा नया संपवेल, महापौर धीरज बाकलीवाल ने दिये निर्देश…….

दक्षिणापथ. भिलाई । जांजगीर चाम्पा जिला के टेंपल सिटी शिवरीनारायण के नाम से विख्यात इस स्थान पर रचित गाना मां शबरी के बेटा युटुब चैनल पर 21 जुलाई दिन बुधवार को रिलीज किया गया है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं। इस गाने का शूटिंग शिवरीनारायण में ही किया गया है। गाने के शूटिंग शिवरीनारायण के उभरते कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी है। मां शबरी गीत में मां शबरी के मुख्य स्थानों को दिखाया गया है।

इस गाने में लीड रोल में शिवरीनारायण निवासी अजय साहू, युवराज साहू व सहायक आर्टिस्ट खुशबू कर्ष, सुजाता कर्ष, विक्रम साहू, घासीराम तथा वासु सोनी है। इस गीत का प्रोड्यूसर कन्हैया लाल साहू और पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार जी। गानों के अपने कैमरे में छत्तीसगढ़ के उभरते कैमरामैन जांजगीर चाम्पा जिला निवासी तरुण साहू है।

अजय साहू प्रशंसक प्रशांत कुमार क्षीर सागर फिल्म एनालिसिस टेंपल सिटी शिवरीनारायण के गीत यूट्यूब में रिलीज अमर शबरी धाम का बेटा छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। यहां पर शानदार लोकेशन नदी पहाड़ झील झरना मंदिर घाटो के सुंदर दृश्यों के बीच गीत शूटिंग की गई है। श्री रामचंद्र जी मैं मां शबरी के हाथों से झूठे बेर खाए थे शिवरीनारायण में मां शबरी की जन्मभूमि है मंदिर स्थापित है दर्शकों को यह गाना गीत काफी पसंद आ रहा है । यूट्यूब पर लाखों फैंस गीत पसंद किया है। गीत रिलीज होने पर फ्रेंड्स प्रशंसक एनालिस् प्रशांत कुमार क्षीरसागर यशवंत यादव गुड्डू ठेठवार फोटोग्राफर मलेश्वर राव ताबीज सिद्धकी टिंकू सहारे लेखराज छत्तीसगढ़ कलाकार संघ ने बधाई शुभकामनाएं दी। जांजगीर जिले में स्थित त्रिवेणी संगम महानदी जोक नदी शिवनाथ नदी का त्रिवेणी संगम है खरौद नाम की प्राचीन नगरी है। जांजगीर-चांपा जिले में स्थित है शिवरीनारायण मां शबरी जी का मंदिर स्थापित है।