रायपुर स्टील पहले नौकरी दे, प्रदूषण रोके फिर विस्तारीकरण पर बात करे: रामखिलावन यादव

रायपुर स्टील पहले नौकरी दे, प्रदूषण रोके फिर विस्तारीकरण पर बात करे: रामखिलावन यादव
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दुर्ग । समीपस्थ औद्योगिक ग्राम रसमड़ा दशहरा मैदान में रायपुर स्टील एंड पावर लिमिलेड के विस्तारीकरण हेतु जनसुनवाई का क्रार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें रसमड़ा के ग्रामीणो ने जिले के उपस्थित आलाअधिकारियों एवं कंपनी प्रबंधन के समक्ष एक ही मॉग रखी कि पहले से संचालित इस कंपनी में स्थानीय रसमड़ा के शिक्षित प्रशिक्षित एंव अन्य बेरोजगारों को उनके योग्यता के अनुसार स्थाई नौकरी दी जाये एवं प्रदूषण को उचित मापदंड पर नियंत्रित करे। उसके बाद ही कंपनी विस्तारीकरण पर बात की जावे ।
रसमड़ा के पूर्व सरपंच रामखिलावन यादव ने कहा है कि 23 अगस्त 2023 के जनसुनवाई के क्रार्यक्रम के एक दिन पहले 22 अगस्त को इसी संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश महोदया रिचा प्रकाश चौधरी से मुलाकात कर रायपुर पावर एंड स्टील लिमिटेड में 350 टन की किलन, पावर प्लांट एंव रोलिंग मिल की विस्तारी करण हेतु जनसुनवाई के कार्यक्रम में सुनवाई होना है जिसमें हम ग्रामीणजन विस्तारीकरण का एक मतेन पुरजोर विरोध करते है। उन्होने बताया कि रायपुर पांवर एण्ड स्टील लि. में पहले से ही 100-100 टन का 3 किलन संचालित है, साथ में पावर प्लांट, रोलिंग मिल, फेरो, एस.एम.एस. पायलट एवं वाईड्रम (डब्लु.डी.) यूनिट चल रहा है। यहाँ लगभग 1500 के संख्या में स्थाई, अस्थाई श्रमिक कार्यरत है लेकिन गांव के लोगो को वहाँ रोजगार से वंचित
रखा गया है। पहले यहाँ के शिक्षित प्रशिक्षित एवं अन्य बेरोजगारो को उचित अनुपात में स्थाई नौकरी दी जावे एवं अनियंत्रित हो रहे वायु, ध्वनि एवं जल प्रदुषण की रोकथाम की जावे। उसके बाद ही नये युनिट स्थापना की मंजुरी के बारे में विचार हो ।
ज्ञात हो इस संस्थान से लगा हुआ 15-20 फीट की रोड के उस पार कंपनी है एवं इस पार सिंचाई निस्तारी तालाब, नवातरिया  (बांध) है। इसके बाद घनी आबादी आम बाजार, बाजार पारा, प्राथमिक कन्या पाठशाला, रेंदापारा, निर्मलपारा, ब्रम्हदेवपारा स्टेशनपारा, रेल्वे स्टेशन, आंगनबाड़िया, बावली तालाब, घूमातालाब, झांपीडोंगरी एवं इसी से बिल्कुल लगा हुआ रेल्वे क्रासिंग कर सिचाई निस्तारी की बड़ी क्षेत्रफल की बांधा तालाब एवं पेठ तालाब है, साथ ही रसमडा गनियारी एवं राजनांदगांव जिले की ग्राम जोरातराई एवं मनगटा आदि ग्रामो की बड़ी रकबा की कृषि भूमि, जल एवं वायु प्रदुषण से प्रभावित हो रही है। जिसकी रोकथाम एवं स्थानीय रसमड़ा के बेरोजगारो को स्थाई रोजगार दिलाने 3 जुलाई 2024 को आपके समक्ष मांग पत्र हम ग्रामीणो द्वारा सादर प्रेषित किया गया था जिसमें अभी तक उचित कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे आम ग्रामीणो में भारी आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने कहा रायपुर पॉवर एण्ड स्टील लिमिटेड में नई युनिट की स्थापना पर रोक लगाई जाये। उक्त संबंध में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल व क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर को भी उचित पहल करने अवगत करा दिया गया है।