जिला कलेक्ट्रेट के शताब्दी गार्डन में बड़ी घटना बाल बाल टली, करंट से बेजुबान मवेशी बने मौत का शिकार
दुर्ग। प्रशासनिक लापरवाही के चलते मंगलवार की रात जिला कलेक्टोरेट परिसर में दो गायों की जान चली गई। कलेक्टोरेट के शताब्दी गार्डन में लगे फेंसिंग तार में करंट की चपेट में इन गायों के साथ एक बिल्ली भी आ गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना का पता सुबह स्थानीय लोगों को चला, जिसकी सूचना पार्षद नीता जैन को दी गई। सुश्री जैन ने इसकी शिकायत दर्ज कराई तब अफसरों को इसका पता चला। बताया जा रहा है कि गार्डन में मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसे देखते हुए गार्डन की सुरक्षा के लिए फेंसिंग तार लगाई गई है।
संभवतः रात को चरते समय गाये इसकी चपेट में आ गई। फिलहाल फेंसिंग तार में करंट कैसे पहुंचा, इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन घटना के पीछे संबंधित ठेकेदार की लापरवाही उजागर हो रही है। बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा बगैर परमिशन के विद्युत का उपयोग किया जा रहा था। बहरहाल घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। माना जा रहा है कि बुधवार को न्यायालय में अवकाश होने के कारण बड़ी घटना बाल बाल टल गई। आमतौर पर कामकाज वाले दिनों में बड़ी संख्या में वकील व पक्षकार शताब्दी गार्डन के पास वाहनों की पार्किंग करते हैं, इसके अलावा लोगों की आवाजाही लगी रहती है। अवकाश नहीं होने पर बड़ी घटना भी हो सकती थी।