महाष्टमी पर सिहावा शीतला शक्ति पीठ में हुआ हवन पूजन

महाष्टमी पर सिहावा शीतला शक्ति पीठ में हुआ हवन पूजन

 - नवकन्या के साथ हुआ लँगूरवा पूजन

 नगरी।  चैत्र नवरात्रि के महाष्टमी पर शीतला शक्ति पीठ सिहावा में हवन पूजन पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।परम्परानुसार पंडा
  पुजारियो द्वारा माता शीतला का पूजा अर्चना कर देवी मां के स्वरूप नव कन्याओं व  लँगूरवा महराज का पूजन कर उन्हें भोज कराया । तदुपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन में विभिन्न प्रकार की औषधि युक्त हवन सामग्रियों ,सांखला का उपयोग कर यज्ञ में ज्योति धारी व अन्य श्रद्धालुओं ने प्रथम अध्याय से तेरहवें अध्याय तक क्रमशः यज्ञ भवन में प्रवेश लेकर यज्ञ में  आहुति प्रदान कर पूर्णाहुति में भाग लिया व माता की आरती उतार कर सुख समृद्धि की कामना की। प्रातः10बजे कन्या पूजन के बाद हवन पूजन प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चला। इस दौरान देवी उपासना की महत्ता बताते हुए आचार्य चन्द्रहास दुबे ने कहा कि नवरात्रि में पूजा पाठ जप तप साधना, हवन करने से मन मे व्याप्त विकारों का नाश व वातावरण में शुद्धता के साथ माता की असीम कृपा प्राप्त होती है।समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया कि नवमी को प्रातः ज्योत ज्वारा का विसर्जन  परम्परानुसार किया जाएगा तथा 12 बजे दिन से राम जनमोत्स्व धूम धाम से मनाया की तैयारी की गई है।

शीतला समिति के संरक्षक कलम सिंह पवार, सचिव नेम सिंह बिशेन,सह सचिव नरेंद्र नाग,नारद निषाद, बुधेस्वर साहू, कोशाध्यक्ष गेंदलाल यादव मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरखनाथ शांडिल्य, गेंद लाल शाण्डिल्य पुजारी ज्ञान सागर पटेल ,परमेश्वर नेताम ,नोहर साहू,बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद, रवि ठाकुर,छबि ठाकुर,भरत निर्मलकर,सचिन भन्साली, संजय सारथी,रामलाल नेताम,महेंद्र कौशल,ललित निर्मलकर,कुँवर साहू,बबलू गुप्ता, मंशा राम गौर,जग्गू साहू,नरेश पटेल,संतोष पवार,महेश साहू, लालजी साहू, महेंद्र साहू, अभय नेताम, ख़िरभन शाण्डिल्य,द्वारिका साहू नवल साहू, दिनेश पटेल,शंकर पटेल,,चंदन देवांगन,अंश गौतम ,सुमेरू शांडिल्य, मेहतर गौर, योगेश निषाद,भरत शांडिल्य,दशे लाल ध्रुव,सुखदेव निषाद,पुजारी राम प्रसाद मरकाम,बैजनाथ पटेल, बुधु सोम,पूरन बिसेन आदि  व्यवस्थाओं में जुटे रहे।