ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन,प्रशिक्षार्थियों के बीच हुए मुकाबले में आलिया एवं विराट अय्यर बने विजेता

ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन,प्रशिक्षार्थियों के बीच हुए मुकाबले में आलिया एवं विराट अय्यर बने विजेता
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

 दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन एवम सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा  छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के कार्यालय मैत्री नगर, रिसाली, भिलाई में  नौ दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसका समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह बीते कल रविवार 31 मार्च को प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी  की विशेष उपस्थिति में  किया गया। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती सुनंदा चंद्राकर थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास एवम विशेष अतिथि  अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी सुश्री किरण अग्रवाल , रमेश अग्रवाल थे। 
   प्रशिक्षण शिविर में दुर्ग जिले के  25 बच्चों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को शतरंज की प्रारंभिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर की मुख्य प्रशिक्षक विक्रम अवार्डी फिडे इंस्ट्रक्टर WFM किरण अग्रवाल एवम् फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन थे। प्रशिक्षण शिविर के उपरांत प्रशिक्षार्थियों के बीच 3 दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

जिनमें बिगनर ग्रुप में सी.एम. आलिया प्रथम, गौरव गरहे द्वितीय तथा वैभवी शर्मा तृतीय रही। इसी प्रकार एडवांस ग्रुप में विराट अय्यर प्रथम, अलंकृत माहेश्वरी द्वितीय तथा अक्ष लुनिया तृतीय रहे। मुख्य अतिथि एवम् अन्य अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवम प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले समस्त प्रशिक्षार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ दुर्ग के कोषाध्यक्ष  तुलसी सोनी ने किया।  कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी एस.के. भगत, ललित वर्मा, दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल, जयन्ता दास, दिव्यांशु उपाध्याय चित्रांश अग्रवाल,इम्तियाज अली के अलावा अभिभावक एवम नागरिक गण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।