शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज कल आएंगे दुर्ग, लंगूरवीर मंदिर  में करेंगे पूजा-अर्चना

RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज आज 3 मार्च को दुर्ग आएंगे। वे संध्या 5 बजे शनिचरी बाजार स्थित भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर पहुंचेंगे। यहां पुरी पीठाधीश्वर भगवान श्री लंगूरवीर की पूजा-अर्चना करेंगे, तत्पश्चात् वे श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे। भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर में पुरीपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के आगमन से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालू  मंदिर पहुंचेंगे।  फलस्वरुप मंदिर समिति द्वारा    विशेष साज-सज्जा के अलावा श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था की जा रही है। पुरीपीठाधीश्वर के आगमन को यादगार बनाने मंदिर समिति द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लहर गंगा (पुरानिक साहू की प्रस्तुति) का आयोजन किया गया है। भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार दुर्ग पब्लिक ट्रस्ट अध्यक्ष मानव सोनकर व आशीष शर्मा ने धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की है।