प्रसुति विभाग की समस्या समाधान के लिए महापौर धीरज से मिले जीवनदीप समिति सदस्य

प्रसुति विभाग की समस्या समाधान के लिए महापौर धीरज से मिले जीवनदीप समिति सदस्य
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

एमसीएच बिल्डिंग का नाली जाम होने से वार्ड में जमा हो रहा है पानी

दुर्ग । इंदिरा मार्केट स्थित शीला होटल में संचालित घर-संसार का रॉ मटेरियल जिला अस्पताल के प्रसुति विभाग के लिए समस्या का कारण बना हुआ है। रॉ मटेरियल होटल के पीछे से अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग की नालियों में फेंका जा रहा है। जिसकी वजह से प्रसुति विभाग के समस्त ड्रैनेज बंद होने से प्रसुति विभाग के वार्डों में पानी जाम होने की समस्या पैदा हो गई है। इसे लेकर जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर ने महापौर धीरज बाकलीवाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर शीला होटल में चल रहे घर-संसार के कार्यों का रॉ मटेरियल तत्काल एमसीएच बिल्डिंग की नालियों से हटाने की मांग की गई। जिला अस्पताल की समस्या से संबंधित मांग को महापौर द्वारा गंभीरता से लिया गया और समस्या समाधान के लिए तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जीवनदीप समिति आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर ने बताया कि प्रसुति विभाग का डै्रनेज सिस्टम जाम होने से वार्डों में पानी वापस पहुंचने का क्रम शुरु हो गया है, जिससे मरीजों के अलावा चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान के लिए शीला होटल के मैनेजर व ठेकेदार को समस्या से अवगत कराया गया,लेकिन उन्होने समस्या की अनदेखी की और मटेरियल नाली में फेंकना बंद नहीं किया गया। फलस्वरुप उक्त समस्या के समाधान के लिए महापौर से शिकायत की गई है। महापौर धीरज बाकलीवाल से मुुलाकात के दौरान जिला अस्पताल जीवनदीप समिति आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य प्रशांत डोनगावकर, एमआईसी प्रभारी संजय कोहले,कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी,अनूप वर्मा भी मौजूद रहे। 


--