अजीम नाजा कव्वाल एंड पार्टी ने" हम हैं हिंदुस्तानी" गाकर देशभक्ति की भावना से श्रोताओं को ओत - प्रोत कर दिया...

अजीम नाजा कव्वाल एंड पार्टी ने" हम हैं हिंदुस्तानी" गाकर देशभक्ति की भावना से श्रोताओं को ओत - प्रोत कर दिया...
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। हजरत बाबा सैयद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्ला अलेह पुराना बस स्टैंड दुर्ग के चार दिवसीय उर्स पाक कार्यक्रम ( एकता उत्सव) के तीसरे दिन अरुण वोरा पूर्व विधायक बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा काबुली के उर्स पाक में पधारे आप सभी लोगों का आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय कव्वाल एवं उनकी पार्टी का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं, तथा सालाना उर्स पाक कमेटी को बधाई देता हूं कि उर्स पाक कार्यक्रम को एकता उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, स्वागत योग्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर के प्रथम नागरिक धीरज  बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग ने कहा कि हमारे शहर के शालीन परंपरा में महत्वपूर्ण स्थान है, बाबा काबुली का उर्स पाक, जो हम सभी को आपसी भाईचारा व संबंधों में निस्वार्थ भावना से जोड़ने का संदेश देती है, कमेटी बधाई की पात्र है। विशिष्ट अतिथि राजेश यादव सभापति नगर निगम ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं इन सभी के प्रति है जो उर्स पाक कार्यक्रम के माध्यम से एकता के सूत्र  में पिरोकार न  केवल छत्तीसगढ़ बल्कि अन्य राज्यों से आए हुए लोगों के बीच यह संदेश देता है कि साधु संतों के दरबार में हम सभी सामान हैं।  अल्ताफ अहमद पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड, हमीद खोखर मेयर इन काउंसिल नगर निगम दुर्ग फतेह सिंह भाटिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

जिनका स्वागत अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा, संरक्षक अनंत यादव, संयोजक अजहर जमील, उपाध्यक्ष  पीयूष देशलहरा व सालाना उर्स पाक कमेटी की पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा पुष्पहार व बैच लगाकर किया गया एवं अतिथियों को काबुली अवार्ड से सम्मानित किया गया । यह अवार्ड आपसी प्रेम भाईचारा व सदभाव के लिए प्रदान किया जाता है। पूरी रात प्रातः तक कव्वाली के मुकाबला प्रोग्राम में अजीम नाजा कव्वाल एंड पार्टी मुंबई व अनीस नवाब कव्वाल एंड पार्टी गुजरात के बीच  चलता रहा। अजीम नाजा कव्वाल एंड पार्टी ने" हम हैं हिंदुस्तानी" गाकर देशभक्ति की भावना से श्रोताओं को ओत - प्रोत कर दिया । उनके एक कलाम में श्रोताओं ने जो राशि निछावर की थी उस संपूर्ण राशि को दरगाह निर्माण हेतु दरगाह प्रबंध समिति को प्रदान कर दिया जिसका करतल ध्वनि से स्वागत हुआ। इस अवसर पर अहमद खान मुन्ना, अजय शर्मा, अबरार पुवार,साबिर पुवार,अयूब पवार, हैदर अली,शेख असलम, हुसैन काका,शेख अतिक़,नदीम आज़मी,असलम नाथानी  सरू ईरानी,मोहम्मद रजा,मोहम्मद अफसर कुरैशी, पासी अली,शबाना निशा रानी,अजीम बेग,शेख अब्बास,नसीम फारूकी, सैयद जाकिर अली,मोहम्मद अजहर कुरैशी, आलोक नारंग, डॉक्टर अशफाक बेग,मोहसिन हाशमी, मोहम्मद साबिर चौहान एडवोकेट सहित अन्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रऊफ कुरैशी जनरल सेक्रेटरी सालाना उर्स पाक कमेटी दुर्ग ने दी।