आज राजिम कल्प कुंभ में "लोकरंजनी" लोककला मंच की प्रस्तुति

आज राजिम कल्प कुंभ में "लोकरंजनी" लोककला मंच की प्रस्तुति
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

- डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर कृत "लोक रंजनी" की सांस्कृतिक प्रस्तुति राजिम कल्प कुंभ में आज

रायपुर। राजिम कल्प कुंभ में प्रतिदिन संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मेला में आए श्रद्धालुओं, दर्शकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर कृत "लोकरंजनी" लोककला मंच रायपुर की शानदार प्रस्तुति आज रात्रि 7:00 बजे से दी जाएगी। "लोक रंजनी" लोक कला मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति को देश के सभी बड़े महोत्सवों भारत रंग महोत्सव मुंबई, लोकनाट्य महोत्सव भारत भवन भोपाल, विरासत महोत्सव देहरादून, शिलांग, गुवाहाटी, बैंगलोर, जयपुर, भुवनेश्वर, भारत पर्व लाल किला नई  दिल्ली, जोधपुर, अंतर्राष्ट्रीय गिरमिटिया महोत्सव कुशीनगर, पृथ्वी थियेटर मुंबई, सहित छत्तीसगढ़ के सभी महोत्सव एवं लोकोत्सव में बहुत ही सुंदर ढंग से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई है। छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति को जन-जन तक "लोकरंजनी" के माध्यम से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक कलाकार डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर एवं टीम द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति राजिम कल्प कुंभ में आज रात्रि 7:00 बजे से दी जाएगी।