शह और मात के खेल में  जिले के 102 खिलाड़ियों के बीच होगा मुकाबला कल से..

शह और मात के खेल में  जिले के 102 खिलाड़ियों के बीच होगा मुकाबला कल से..
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

- श्री जलाराम ट्रॉफी जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप का उद्घाटन  25 मई को
दुर्ग।  प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा डी ए वी मॉडल कॉलेज ओम परिसर दुर्ग में स्व लाल जी भाई आडतिया की स्मृति में आयोजित श्री जलाराम ट्रॉफी जिला स्तरीय सीनियर ओपन एवं महिला शतरंज चैंपियनशिप का उद्घाटन 25 मई को सुबह 9:30 बजे मुख्य अतिथि आर्य शिक्षण समिति दुर्ग भिलाई के अध्यक्ष विनीत बंसल  द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी  प्रवीण भाई आडतिया  करेंगे । जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं तुलसी सोनी ने बताया कि डी ए वी मॉडल कॉलेज के सह प्रायोजन में आयोजित  इस चैंपियनशिप में 102 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है । प्रतियोगिता 7 चक्रो में खेली जाएगी। प्रथम दिन चार चक्र खेले जायेंगे।जिसमें 7 वर्ष से लेकर 90 वर्ष तक के खिलाड़ी शामिल है। प्रतियोगिता को लेकर जिले के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है प्रतियोगिता में कुल 15400 रुपए के 8 पुरस्कार के अलावा 20 ट्रॉफी के अलावा भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। चैंपियनशिप में पुरुष एवम महिला वर्ग में प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राज्य चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा वहन किया जाएगा। स्पर्धा के आर्बिटर फीडे आर्बिटर रॉकी देवांगन एवम चीफ आर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय है।