महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के प्रमोटर के प्रत्यर्पण के प्रयास हुए तेज
डोजियर लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस दिल्ली पहुंची, रवि की भी गिरफ्तारी जल्द
भिलाई/नई दिल्ली । महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद प्रत्यर्पण के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम डोजियर लेकर दिल्ली पहुंच गई है। ये टीम केन्द्रीय गृह मंत्रालय, और विदेश मंत्रालय को सहयोग कर रही है, ताकि सौरभ का जल्द से जल्द प्रत्यर्पण हो सके। राज्य पुलिस का अफसरों का मानना है कि सौरभ के प्रत्यर्पण में दो से तीन महीने का समय लग सकता है।इंटरपोल ने महादेव ऑनलाइन सट्टा केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ को भारत लाने के लिए यथा संभव कोशिश चल रही है। पुलिस के एक अफसर ने चर्चा में बताया कि सौरभ यूएई में कुछ और कारोबार हैं। ऐसे में उसके प्रत्यर्पण के लिए केन्द्र सरकार, यूएई सरकार से संपर्क में है, और दुबई कोर्ट में इसके लिए याचिका दाखिल की जारही है।उन्होंने यह भी बताया कि एक डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम डोजियर लेकर दिल्ली भेजी गई है। राज्य पुलिस के अफसर केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सौरभ से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। इन सबके बावजूद सौरभ को भारत लाने की राह आसान नहीं है।कुछ सूत्रों ने बताया कि यूएई के बिजनेसमैन होने की वजह से सौरभ चंद्राकर को यहां लाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। चूंकि यूएई के भारत से अच्छे रिश्ते हैं। इसलिए माना जा रहा है कि सौरभ का प्रत्यर्पण हो जाएगा। इसमें दो-तीन महीने का समय लग सकता है। महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी का कुल 6 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान है।दूसरे प्रमोटर रवि उप्पल की गिरफ्तारी भी शीघ्र महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी प्रकरण में सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद उसके सहयोगी रवि उप्पल की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि जल्द ही रवि को लेकर खबर आ सकती है। कहा जा रहा है कि रवि उप्पल की पूरी जानकारी मिल गई है। ऐसे मे इंटरपोल उसे भी गिरफ्तार कर सकती है।