परामर्शदात्री समिति की बैठक में शिक्षको की समस्या को प्रमुखता से रखा

परामर्शदात्री समिति की बैठक में शिक्षको की समस्या को प्रमुखता से रखा
RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

RO.NO. 12879/25

दुर्ग। विकासखण्ड दुर्ग में कार्यरत एल.बी संवर्ग के शिक्षकों समस्याओं के समाधान के संबंध में परामर्शदात्री समिति की बैठक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा आयोजित की गई जिसमे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकासखंड दुर्ग ने विभिन्न विषय रखे।

सेवापुस्तिका संधारण विगत मई 2024 में सेवापुस्तिका अवलोकनार्थ हेतु शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें  प्रतिवर्ष सभी सेवापुस्तिका में हस्ताक्षर किया जावे।
       कुछ शिक्षकों की सेवापुस्तिका पुराने होने की वजह से कवर भाग फट जाता है ऐसे सेवापुस्तिका की दुरुस्तीकरण किया जावें।अवलोकन के दौरान ज्ञात हुआ है कि सहायक शिक्षक तथा शिक्षक से प्रधान पाठक में पदोन्नति पश्चात् सेवा पुस्तिका वेतन निर्धारण अंकित किया जावे समय-समय पर पदोन्नित होने पर वेतन का निर्धारण शीघ्र कर वेतन प्रदान किया जावें।समय-समय पर सेवापुस्तिका एवं जी.पी.एफ. पास बुक संधारण की व्यवस्था हो एवं संधारण के समय उचित बैठक व्यवस्था, पुराने संकुलवार व पर्याप्त तिथि लेकर निर्धारित किया जावें सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति संधारण की व्यवस्था के संबंध में समस्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का स्थानीय संपरीक्षक एवं कोष लेखा पेंशन से सत्यापन किया जावें।
सी.जी.पी.एफ पास बुक प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की सभी शिक्षकों की सी.जी.पी.एफ. पासबुक की निर्माण/संधारण करने,उचित व्यवस्था कर व तिथि निर्धारित कर संकुलवार शिविर लगाकर कार्य पूर्ण किया जावें।

सेवानिवृत्ति / मृत्यु उपरांत भुगतान-

शिक्षक (संवर्ग एल.बी) की सेवानिवृत्ति / मृत्यु उपरांत (बीमा भुगतान, नवीन अंशदायी / पुरानी पेंशन राशि, अवकाश नगदीकरण, ग्रेज्युटी व अन्य) समस्त वित्तीय भुगतान यथाशीघ्र किया जायें।
उच्च योग्यता सेवा पुस्तिका में दर्ज  शिक्षकों द्वारा विधिवत अनुमति पश्चात् उच्च शिक्षा की योग्यता एक निश्चित समयावधि में सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जावें। पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची में जन्म तिथि, योग्यता, विषय, स्थानांतरण या अन्य प्रकार की त्रुटि सुधार का कार्य वरिष्ठता सूची प्रकाशन पूर्व किया जावें। 

वेतन वृद्धि एवं एरियर्स भुगतान..

    सहायक शिक्षक से शिक्षक में पदोन्न्त संसोधन प्रकरण वाले शिक्षकों का जनवरी 2024 से जून 2024 तक वेतनवृद्धि का एरियर्स एवं माह सितम्बर 2023 से दिसम्बर 2023 चार माह का मासिक वेतन का एरियर्स भुगतान किया जावें।
गैर शिक्षकीय कार्य चुनाव के अलावा विभिन्न कार्य हेतु शिक्षकों की ड्युटी लगाई जाती है इससे शालाओं में अध्यापन का कार्य प्रभावित होता है अतः गैर शिक्षकीय कार्य से शिक्षकों को मुक्त किया जावें।
प्रशिक्षण वर्तमान में प्राथमिक, माध्यमिक स्तर पर विभिन्न कार्य आनलाइन के माध्यम से शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है अतः आनलाइन प्रविष्ट हेतु डिजिटल संसाधन एवं उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था किया जावे।
विकासखण्ड स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक मेंविकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव एवम छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन दुर्ग की ओर से किशन देशमुख (ब्लाक अध्यक्ष) , संजय चंद्राकर ने शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा।