अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर  संविधान बचाओ , तानाशाही हटाओ का संकल्प लिया.. 

अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर  संविधान बचाओ , तानाशाही हटाओ का संकल्प लिया.. 

- पावर हाउस चौक,भिलाई में आम आदमी पार्टी जिला दुर्ग के कार्यकर्ताओ का आयोजन 

भिलाई। 14 अप्रैल को आम आदमी पार्टी  जिला दुर्ग के कार्यकर्ताओं ने डॉ. बी.आर. अंबेडकरजी  की जयन्ती को आम आदमी पार्टी के  राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम "संविधान बचाओ , तानाशाही हटाओ" के रूप में पावर हाउस चौक,भिलाई में  डॉ.अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर मनाया ।आप प्रदेश सचिव (RTI प्रकोष्ठ) देविंदर सिंह भाटिया ने कहा कि डॉ. बी.आर. अंबेडकरजी के योगदान के बल पर भारतीय संविधान का निर्माण हुआ, जो मौलिक अधिकार, समानता, और सामाजिक न्याय की गारंटी प्रदान करता है, परंतु चिंता का विषय है कि आज जिस प्रकार से तानाशाही ,संविधान को दर किनार कर हावी हो रही है सभी को एक जुट हो कर संविधान बचाने के लिए मुखर हो कर आगे आना चाहिए ।दुर्ग जिला सचिव एवम पूर्व विधायक प्रत्याशी संजीत विश्वकर्मा ने कहा की ड़ॉ. अम्बेडकर जी एक दर्शनशील नेता, सामाजिक सुधारक, और भारतीय संविधान के निर्माता थे।  डॉ. अंबेडकर जी की जीवन और शिक्षा हमें  असमानता के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उनका निरंतर पिछड़े और समाज के मार्गीनल वर्गों के हक़ की रक्षा करने के लिए काम किया वो आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी सिपाही जारी रखेंगे । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने संविधान बचाने और तानाशाही हटाने की लड़ाई के लिए संकल्प लिया ।  
कार्यक्रम में  देविंदर सिंह भाटिया , सुमित शर्मा , संजीत विश्वकर्मा,ज्ञान प्रकाश तिवारी,सतीश साहू, अजय रामटेके, रजत पाण्डे,विजय अग्रवाल, दयानिधि,अविनाश गायकवाड़, कार्तिक,शमीम अहमद, राजकुमार वर्मा, ओम प्रकाश, शारिक, धर्मेंद्र चौधरी, घनश्याम सोनी, गजाधर दास वैष्णव,संतोष नाग, ओम प्रकाश धीवर, शिवा रायडू, राम पाल,रामकुमार साहू, रवि सोनी, सुनील कुमार उपस्थिति थे।